दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल करके बुलाया और बाद में पेड़ से लटका मिला शव,जानें पूरी घटना के बारे में

सोशल साइट पर वायरल तस्वीर को देख कर पहुंची बहन शव को देख लगी फूट-फूट कर रोने इंटर का छात्र था एफसीआइ कर्मी का पुत्र।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 07:52 AM (IST)
दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल करके बुलाया और बाद में पेड़ से लटका मिला शव,जानें पूरी घटना के बारे में
दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल करके बुलाया और बाद में पेड़ से लटका मिला शव,जानें पूरी घटना के बारे में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के फेज-वन स्थित निर्माणाधीन मसाला फैक्ट्री के परिसर से बुधवार की सुबह इंटर के छात्र अजय यादव उर्फ सत्यम (20) का पेड़ से लटका शव मिला। वह मूल रूप से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव का रहने वाला था। उसके पिता रामकुमार यादव नारायणपुर अनंत स्थित एफसीआइ के कर्मचारी हैं। वर्तमान में बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र केआरके पुरम मोहल्ला में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। इससे पहले आरोपितों के घर के पास शेरपुर में रहते थे।

तीनों आरोपित घर से फरार

मंगलवार की रात सदर थाना क्षेत्र के कुछ दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल करके अजय को बुलाया था। तभी से गायब हो गया। उसके पिता ने उसे बुलाने वाले शेरपुर के रवि कुमार, नीरज कुमार और चंदन कुमार पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ही तीनों आरोपित अपने घर से फरार है। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। तीनों के स्वजनों ने बताया कि अब तक कोई घर नहीं लौटा है। इससे वे सब भी परेशान हैं।

प्राथमिकी दर्ज

बेला थानाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग, लेन-देन व आपसी विवाद के बिंदु पर जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंची बहन

पेड़ से लटके अजय के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस तस्वीर को देखकर अजय की बहन मनीषा अपने कुछ परिचितों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। भाई के शव को पेड़ से लटका देख कर फूट-फूट कर रोने लगी। परिचितों ने समझा बुझाकर शांत किया। उसने घटनास्थल की अपने मोबाइल से वीडियो तैयार की। इसके बाद बेला थाना पुलिस ने भी साक्ष्य के तौर पर इसी तरह का वीडियो बनाया।  

chat bot
आपका साथी