मुजफ्फरपुर: पांच दिन पूर्व गायब किशोर का मिला शव, आक्रोशित लोगों ने बोला पुलिस पर हमला Muzaffarpur News

बुआ के घर से लौटने के दौरान रास्ते से गायब हुआ था किशोर 28 नवबंर को उसके चाचा ने थाने में की थी शिकायत। घटना से आक्रोशित लोगों ने जामस्थल पर पहुंची पुलिस पर बोला हमला।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 07:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: पांच दिन पूर्व गायब किशोर का मिला शव, आक्रोशित लोगों ने बोला पुलिस पर हमला Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर: पांच दिन पूर्व गायब किशोर का मिला शव, आक्रोशित लोगों ने बोला पुलिस पर हमला Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के पारू थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी ओमनाथ राय के 16 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार का शव पुलिस ने रविवार को डोरिया  चौर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बरामदगी के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले को लेकर पूर्व में गायब किशोर के चाचा ने पारू थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था।

 बताया जाता है कि दिलीप पांच दिन पूर्व बसंतपुर गांव से अपनी बुआ के घर महम्मदपुर गांव गया था। वहां से  केन मे दूध लेकर अपने घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसके घर नहीं पहुंचने से परेशान परिजन ने थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराकर इलाके में प्रचार-प्रसार भी कराया।  वहीं मृतक के पिता ओमनाथ राय ने   शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ही  अलावलपुर गांव निवासी वेदप्रकाश सिंह और राजू सिंह के भांजे पर अपने पुत्र का अपहरण कर मुजफ्फरपुर में रखने की आशंका जाहिर करते हुए एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था।

 उधर, पुलिस द्वारा  आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह चिरैया बाजार चौक पर बांस बल्ला लगाकर एसएच 74 को जाम कर दिया। हाईवे जाम की सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सह विधि व्यवस्था प्रभारी अनिल राम, जमादार रामचंद्र पंडित व पुलिस बल को देख लोग उग्र हो उठे और लाठी- डंडे तथा रोड़ेबाजी करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने चौक स्थित एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। इसी बीच जाम स्थल पर सूचना मिली कि दिलीप का शव डोरिया चोर में है।

 सूचना मिलते  स्थिति काफी भयावह हो गई। तबतक  पारू पुलिस इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार पहुंचे जहां उन्हें भी काफी आक्रोश झेलना पड़ा। मौके पर पहुंचे राजद नेता शंकर प्रसाद यादव, मनोज राय,  मुखिया पति नरेश राम ने स्थिति को संभाला। इस बीच, स्थिति भयावह होने की सूचना पर सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा, सरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, एसएसबी और  कमांडो फोर्स के साथ पहुंचे और शव को चौर से निकलवाया। उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान करीब छह घंटे तक स्टेट हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। 

chat bot
आपका साथी