सकरा में फिर दर्जनों कौओं की मौत, सनसनी

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर प्रखंड में सैकड़ों कौओं की मौत के बाद अब सकरा प्रखंड के सांघोपट

By Edited By: Publish:Tue, 12 Jul 2016 02:35 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2016 02:35 AM (IST)
सकरा में फिर दर्जनों कौओं की मौत, सनसनी

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर प्रखंड में सैकड़ों कौओं की मौत के बाद अब सकरा प्रखंड के सांघोपट्टी गांव में दो दर्जन से अधिक कौओं की मौत का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार मौत की वजह कुत्ते के काटने से मरी बकरी को खाना है। इलाके के कई पॉल्ट्री विक्रेता सहमे हुए हैं। घटना के बाद पशुपालन विभाग की भी परेशानी बढ़ेगी। मौत के सही कारणों को जानना विभाग की प्राथमिकता होगी।

जानकारी के अनुसार जलेश्वर राम की बकरी की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। मृत बकरी को खाने के बाद ही कौओं की मौत होने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो मरी बकरी खाने से मौत नहीं हो सकती। घटना के पीछे कोई साजिश है। जिला पशुपालन पदाधिकारी जगन्नाथ बैठा ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराकर मौत के कारणों को जाना जाएगा।

chat bot
आपका साथी