Muzaffarpur Coronavirus News Update : 30 बेड से ज्यादा वाले निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, तय किए गए ये मानक

Muzaffarpur Coronavirus News Update मुख्यमंत्री ने जरूरत पडऩे पर पीकू वार्ड का भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल का दिया सुझाव।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 08:23 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : 30 बेड से ज्यादा वाले निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, तय किए गए ये मानक
Muzaffarpur Coronavirus News Update : 30 बेड से ज्यादा वाले निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, तय किए गए ये मानक

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले के निजी अस्पताल संचालकों के साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेसिग के क्रम में सुझाव दिया कि एसकेएमसीएच में बने पीकू वार्ड को कोविड केयर सेंटर केे रूप में जरूरत पडऩे पर इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि अभी एईएस का प्रभाव बहुत कम हुआ है। इसलिए उसका उपयोग इस महामारी काल में किया जा सकता है। इसकी तैयारी रहनी चाहिए। वहां मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

25 प्रतिशत जगह कोरोना मरीज के लिए आवंटित

सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि शहर के जो भी 30 बेड के निजी अस्पताल हैं वहां कोरोना मरीजों का इलाज हो्गा। मातृ व शिशु अस्पताल को छोड़कर जो भी अस्पताल हैं वहां 25 प्रतिशत जगह कोरोना मरीज के लिए आवंटित किया जाएगा। निजी अस्पताल संचालक इसके लिए तैयार हैं। चरणबद्ध तरीके से पैनल बनाकर अस्पतालों को चिह्नित किया जाएगा। जो मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते उनको सुविधा मिलेगी। सीएस ने कहा कि वैसे सरकारी स्तर पर अभी पर्याप्त इलाज व्यवस्था है। लेकिन भविष्य की तैयारी चल रही है। जो मरीज घर पर हैं उनको दवा मिल रही है।  

chat bot
आपका साथी