समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, तीन पुलिस कर्मी, दो स्वास्थ्य कर्मी सहित आठ संक्रमित

Samastipur News जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 16 स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मियों के संक्रमित होने के साथ ही महकमे में हड़कंप संक्रमित कर्मियों की चपेट में आए थे दर्जनों चिकित्सक व कर्मी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 10:37 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 10:37 AM (IST)
समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, तीन पुलिस कर्मी, दो स्वास्थ्य कर्मी सहित आठ संक्रमित
समस्‍तीपुर सदर अस्पताल में कोरोना जांच को सैंपल लेती महिला कर्मी। फोटो-जागरण

समस्तीपुर,जासं। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगातार मरीज मिल रहे हैं। अब फिर आठ नए संक्रमित मरीज मिले है। इसमें तीन पुलिस कर्मी, दो स्वास्थ्य कर्मी सहित आठ शामिल है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन के रहने वाले तीन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा कार्यालय के कर्मी, सदर अस्पताल के लैब टेक्निशियन के अलावा आदर्शनगर के एक मरीज शामिल है। इसके अलावा बिथान व मोहिउद्दीनगर से भी एक-एक संक्रमित मरीज मिले। बिथान के संक्रमित मरीज की उम्र छह व मोहिउद्दीनगर के किशोर की उम्र 18 वर्ष है।

स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हो गई है। सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद आधा दर्जन कर्मियों का सैंपल लेकर जांच किया गया है। इसमें एंटीजन किट से जांच में चार का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल सभी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मिलना बाकी है।

मरीज मिलने के बाद भी सावधानी नहीं बरत रहे लोग 

लगातार मरीज मिलने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे। सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल नजर आ रही है तो बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। अधिकतर आने वाले लोग न तो मास्क लगा रहे और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे। वर्तमान में कोरोना वायरस ओमिक्रोन का रूप लेकर आया है। हालांकि जिले में अभी तक किसी संक्रमित में ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

घर से निकलते समय मास्क लगाना जरूरी 

सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए लोग लापरवाही न करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि जरूरी है तो फिर शारीरिक दूरी बनाए रखें। साबुन से हाथों को बार-बार धोते रहें। साबुन व पानी न होने पर सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी