Corona Effect: कोरोना ने बदला कारोबार का ट्रेंड, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू

कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कारोबार के लिए वाट्सएप ग्रुप और पोर्टल के जरिए चल रहा बाजार। मोहल्ला स्तर पर दुकानदारों ने बनाया है वाट्सएप ग्रुप।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 09:35 PM (IST)
Corona Effect: कोरोना ने बदला कारोबार का ट्रेंड, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू
Corona Effect: कोरोना ने बदला कारोबार का ट्रेंड, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के चलते कारोबार का ट्रेंड बदल गया है। शारीरिक दूरी का पालन तथा कारोबार को पटरी पर लाने के लिए व्यवसायियों ने जहां होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है, वहीं बाकायदा वाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं। इनमें आसपास के ग्राहकों को जोड़ा गया है। ग्राहक ग्रुप में ऑर्डर देते है और व्यवसायी उनके घर तक सामग्री पहुंचा रहे हैं। 

 किराना सामग्री से लेकर दवा तक, फल और हरी सब्जियां भी होम डिलीवरी के जरिये घरों तक पहुंच रही है। कारोबारी के कर्मी पॉश मशीन लेकर पहुंच रहे है। जहां डिजिटल पेमेंट या फिर कैश भुगतान किया जा रहा है। कुछ कारोबारियों ने ई-कॉमर्स पोर्टल की शुरुआत कर होम डिलीवरी की सेवा देनी शुरू कर दी है।  

 पिछले 10 दिनों में शहरी क्षेत्र में कारोबार आधारित 40 वाट्सएप ग्रुप और 20 पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है। 

अलग-अलग नाम से शहरी क्षेत्र में वार्ड और मोहल्ला स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें अलग-अलग वस्तुओं के 20 दुकानदार और शेष ग्राहक को शामिल किया गया है। ग्रुप पर ग्राहक के ऑर्डर देने के तुरंत बाद सामग्री पहुंचाई जा रही है। जबकि, पोर्टल पर आनलाइन ऑर्डर देने के चंद घंटे बाद घरों तक सामग्री पहुंचाई जा रही है। दूध से लेकर दवा तक, फल और सब्जी, किराना सामग्री, आभूषण और ग्रोसरी तक की होम डिलीवरी की जा रही है। पूर्व में भी बड़े प्रतिष्ठानों की ओर से यह व्यवस्था थी। लेकिन छोटे स्तर पर शुरू की गई यह व्यवस्था काफी सफल हो रही है। 

 मोतीझील के कारोबारी नवीन कुमार ने बताया कि इससे कारोबार में 25 फीसद वृद्धि हुई है। हम लोगों के घर तक सामग्री पहुंचा रहे हैं। सब्जी की होम डिलीवरी करने वाले बबलू मिश्रा बताते हैं कि काफी ऑर्डर मिल रहे हैं। बताते चलें कि कोरोना के चलते शुरू हुए लॉकडाउन से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। अनलॉक वन में रियायत मिलने के बाद कारोबार शुरू हुआ। लेकिन सरकार के शारीरिक दूरी पालन के निर्देश को अमलीजामा पहुंचाने के लिए कारोबारियों ने वाट्सएप ग्रुप और डिजिटल पोर्टल के जरिये कारोबार को गति देने की नई व्यवस्था शुरू की है। इससे कारोबार को गति मिली है। साथ ही आसपास के बेरोजगारों को भी रोजगार का अवसर मिला है। 

chat bot
आपका साथी