बोले सहकारिता मंत्री, सब्जी प्रसंस्करण योजना से जुड़ेगा मुजफ्फरपुर,ये फायदा होंगे Muzaffarpur News

अब विभिन्न योजनाओं के तहत एक करोड़ किसान ऑन लाइन निबंधन करा चुके हैं। इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिल रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:50 AM (IST)
बोले सहकारिता मंत्री, सब्जी प्रसंस्करण योजना से जुड़ेगा मुजफ्फरपुर,ये फायदा होंगे Muzaffarpur News
बोले सहकारिता मंत्री, सब्जी प्रसंस्करण योजना से जुड़ेगा मुजफ्फरपुर,ये फायदा होंगे Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। सब्जी प्रसंस्करण योजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले को शामिल किया जाएगा। जिले के दौरे पर पहुंचे सहकारिता मंत्री इं.राणा रंधीर सिंह ने बताया कि किसान फसल योजना के तहत पहले जहां किसानों की संख्या 20 से 22 लाख तक होती थी, अब विभिन्न योजनाओं के तहत एक करोड़ किसान ऑन लाइन निबंधन करा चुके हैं। इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिल रहा है।

राज्य व केन्द्र सरकार किसानों के लिए कई महत्वकांक्षी योजना चला रही है।

 जिले में फसल योजना के तहत किसानों को लाभ नहीं मिलने की शिकायतों पर बताया कि वह अपने स्तर से इसकी जांच कर निदान की पहल करेेगे। यह मामला कई विभाग से जुड़ा हुआ है। मंत्री ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि करो नौकरी सरकारी या उपजाओ तरकारी। इस थीम पर तरकारी (सब्जी) ब्रांड को विकसित किया गया है। किसानों को सब्जी उत्पादन के प्रति उत्साहित, प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनको सरकार हर सहयोग कर रही है। जिससे उनकी आमदनी बढ़े। खेती की ओर युवाओं का झुकाव हो। इससे पहले मंत्री का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, विधायक बेबी कुमारी, केदार गुप्ता, वरीय नेता राजेश वर्मा, मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, हरिमोहन चौधरी आदि ने किया।  

chat bot
आपका साथी