रेलवे स्टेशन के दोनों दिशाओं में बनेगा टिकट घर, निर्माण की प्रक्रिया तेज, यात्रियों की परेशानी होगी दूर

सहायक मंडल प्रबंधक ने किया स्थल का स्थल का मुआयना, विद्युतीकरण कार्य का भी लिया जायजा, रेलवे अस्पताल की व्यवस्था और साफ सफाई में कमी देख कई कर्मियों की फटकार लगाई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 03:47 PM (IST)
रेलवे स्टेशन के दोनों दिशाओं में बनेगा टिकट घर, निर्माण की प्रक्रिया तेज, यात्रियों की परेशानी होगी दूर
रेलवे स्टेशन के दोनों दिशाओं में बनेगा टिकट घर, निर्माण की प्रक्रिया तेज, यात्रियों की परेशानी होगी दूर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज जंक्शन के दोनों दिशा में टिकट घर बनेगा। इसके निर्माण के साथ ही टिकट लेने में होने वाली परेशानियां और देरी की समस्या से निजात मिल जाएगा। इसके निर्माण की दिशा में रेल प्रशासन ने पहल तेज कर दी है। इसके तहत जंक्शन के दक्षिण और उत्तर दिशा में टिकट घर बनाया जाएगा। इस कड़ी में मंडल सहायक प्रबंधक बीएस मीणा नरकटियागंज पहुंचे और जंक्शन के दोनों दिशाओं में नये टिकट घर के निर्माण के लिए स्थल का मुआयना किया।

     एडीआरएम रेलवे अस्पताल की व्यवस्था और साफ सफाई में कमी देख कई कर्मियों की फटकार लगाई। इसके बाद वे सेंट्रल पैनल पहुंचे। यहां स्टेशन मास्टरों से कई आवश्यक बिंदुओं पर वार्ता की। साथ ही ट्रेनों के रनिंग की स्थिति पर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एडीआरएम इसके बाद ट्रैक के दोनों ओर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिए। यहां भी कर्मियों से विशेष जानकारी ली। तदुपरांत सहायक मंडल प्रबंधक स्टेशन पहुंचे।

    यहां ट्रैक पर लगे पानी को देखकर एइएन और स्टेशन प्रबंधक को कड़ा निर्देश दिया कि ट्रैक पर पानी नहीं लगना चाहिए। इससे खतरा भी हो सकता है। औचक निरीक्षण के दौरान एडीआरएम क्रूलाबी पहुंचकर लाबी नियंत्रक रामबाबु राय और कई पायलटों से पूछताछ की। वहीं कोहरा के समय ट्रेनों की ससमय एवं सावधानी पूर्वक परिचालन कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में एडीआरएम के साथ सहायक मंडल अभियंता मंटू कुमार के अलावा आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी