सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत शवदाह गृह का होगा निर्माण, स्मार्ट होगा सिकंदरपुर श्मशान घाट

बोले नगर विकास एवं आवास मंत्री - मुक्तिधाम के पहुंच पथ का होगा चौड़ीकरण। स्मार्ट होगा सिकंदरपुर श्मशान घाट, भव्य होगा महाकाल मंदिर व पार्क।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 08:30 AM (IST)
सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत शवदाह गृह का होगा निर्माण, स्मार्ट होगा सिकंदरपुर श्मशान घाट
सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत शवदाह गृह का होगा निर्माण, स्मार्ट होगा सिकंदरपुर श्मशान घाट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी है और इसका श्मशान घाट भी स्मार्ट होगा। यहां सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। पहुंच पथ का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत बूढ़ी गंडक नदी के किनारे 11 सीढ़ी घाटों का निर्माण कराया जाएगा।

 पार्क भी बनाए जाएंगे। उक्त बातें उन्होंने रविवार को सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। बोले, स्मार्ट भावना से ही शहर स्मार्ट होगा। मुक्तिधाम के विकास में जिस तरह शहरवासी सहयोग कर रहे हैं, यह एक मिसाल है। सरकार भी हर तरह की मदद को तैयार है।

 महापौर सुरेश कुमार ने कहा कि नगर निगम ने श्मशान घाट को जिस उद्देश्य से श्री राणीसती मंदिर ट्रस्ट को सौंपा था, वह सफल होता दिख रहा है। नगर निगम प्रशासन भी अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रहा है। ट्रस्ट सह मुक्तिधाम प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि मुक्तिधाम सिर्फ श्मशान घाट नहीं, बल्कि शहर का दर्शनीय स्थल होगा। उन्होंने इसके विकास की पूरी प्रक्रिया बताई।

 प्रबंध समिति के संयोजक रमेश कुमार केजरीवाल ने कहा कि मुक्तिधाम में पीने के पानी, सामूहिक स्नान, शव के स्थान, शव के विश्राम, डेड बॉडी फ्रीजर, जेनरेटर, इनवर्टर आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शहरवासी खुले मन से सहयोग कर रहे हैं।

 इस अवसर पर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापरिया, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम बंका, वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, संजीव चौहान, केपी पप्पू, शेरू अहमद, शहनाज खातून, गीता देवी, सुनीता भारती, अभिमन्यू चौहान, पूर्व पार्षद सुरेश कुमार चौधरी, राजीव कुमार शाही, भारत भूषण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी