रेलमंत्री को ट्वीट कर प्रीपेड टैक्सी के अवैध संचालन की शिकायत Muzaffarpur News

150 टैक्सी लगाने के लिए रेलवे ने बिना किराया मुफ्त में उपलब्ध कराई है जमीन। काउंटर से बुक होने वाली प्रति टैक्सी 15 रुपये लिया जा रहा सर्विस टैक्स संगठन ही रख रहा हिसाब।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:39 AM (IST)
रेलमंत्री को ट्वीट कर प्रीपेड टैक्सी के अवैध संचालन की शिकायत Muzaffarpur News
रेलमंत्री को ट्वीट कर प्रीपेड टैक्सी के अवैध संचालन की शिकायत Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जंक्शन परिसर से बिना अनुमति प्रीपेड टैक्सी का संचालन हो रहा है। इसके रेलवे के पास कोई कागजात उपलब्ध नहीं है। सोमवार को यात्रियों ने रेलमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की। इससे अधिकारियों में खलबली है। जानकारी के अनुसार 2017 में यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए जीआरपी व रेलवे ने मिलकर प्रीपेड टैक्सी की शुरुआत की थी।

काउंटर से बुक होने वाली हर टैक्सी से 15 रुपये सर्विस टैक्स की वसूली होने लगी। संगठन ही वसूली की रकम रख रहा है। चार साल बीतने के बाद भी रेलवे के पास इसकी कोई सूचना व ब्योरा नहीं है। इससे रेलवे को लाखों का चूना लग रहा है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने प्रीपेड संघ से कागजात मांगे तो रेल थाने के पास जमा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया।

रेल थाने ने भी हाथ खड़े कर दिए। इसके बावजूद रेलवे की जमीन पर टैक्सी प्रीपेड का संचालन हो रहा है। इसका हिसाब इसे चलाने वाला संगठन ही रख रहा है। रेलवे ने 150 टैक्सी लगाने के लिए बिना किराये की मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराई है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होगी।  

chat bot
आपका साथी