भाकपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा- स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार विफल Muzaffarpur News

केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं लेकिन गांव तक नहीं पहुंच रही हैं। गांव में नहीं चलाया गया जागरूकता अभियान। स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 01:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 01:56 PM (IST)
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा- स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार विफल Muzaffarpur News
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा- स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार विफल Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। केंद्र सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में विफल है। राज्यसभा में इस मामले को उठाया गया है। एसकेएमसीएच में सुविधाओं की कमी है। ये बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय विश्वम ने कहीं। उन्होंने एसकेएमसीएच में एईएस से पीडि़त बच्चों को देखने के बाद चंद्रशेखर भवन में पत्रकारों से बातचीत की।

  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन गांव तक नहीं पहुंच रही हैं। गांव में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। वह भी नहीं किया गया। स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक से बातचीत कर जानकारी ली गई।

पूर्व सांसद ने चलाया जागरूकता अभियान

पूर्व सांसद सह जाप नेता पप्पू यादव की देखरेख में एईएस प्रभावित पानापुर हवेली पंचायत में स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की व आवश्यक दवाओं का वितरण किया। मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है। गांव टोले में 90 फीसद बच्चे कुपोषण के शिकार हैं।

  कहा कि मंगलवार को आहूत भूख हड़ताल स्थगित कर दी गई है। सूबे में कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे। मौके पर स्थानीय मुखिया किरण देवी, मुखिया पति शिवजी पासवान, जाप के जिलाध्यक्ष अजय यादव, पप्पू अली, राजीव रंजन, सुमन सौरभ, मनोज राय भी थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी