CM Nitish Kumar visit to Muzaffarpur : सरैया के बखरा में जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजना को देखेंगे सीएम, तैयारी तेज

बखरा में जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री का 24 को होगा कार्यक्रम। जल स्रोत्र का किया जा रहा जीर्णोद्वार तेज गति से किया जा रहा वृक्षारोपण।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 09:48 AM (IST)
CM Nitish Kumar visit to Muzaffarpur : सरैया के बखरा में जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजना को देखेंगे सीएम, तैयारी तेज
CM Nitish Kumar visit to Muzaffarpur : सरैया के बखरा में जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजना को देखेंगे सीएम, तैयारी तेज

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सरैया के बखरा में प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। बताया गया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत बखरा में विभिन्न तरह के काम तेज गति से चल रहा है। वहां पर जल स्रोत्र के लिए पोखरों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। पोखरों में सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पौधारोपण का भी काम वहां पर हो रहा है।

    सरैया के बखरा में सीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। बताया गया कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री का जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जिले में कार्यक्रम है। कहा गया कि जल जीवन हरियाली योजनाओं के तहत चल रहे काम को देखने के बाद सीएम वहां पर आमलोगों के साथ बैठक करेंगे जिसमें मछली पालन व विभिन्न योजनाओं पर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। इसके अलावा कई योजनाओं को भी सीएम वहां से हरी झंडी दे सकते हैं।

  सीएम की यात्रा को लेकर सभी विभागों में तेज गति से काम किया जा रहा है। प्रतिदिन का जिलाधिकारी अपडेट लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व डीएम सरैया इलाके में भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया था। साथ ही पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिया था।  

chat bot
आपका साथी