सीएम : हर घर नल का जल का उदघाटन करेंगे सीएम

सीएम गायघाट प्रखंड के जारंग के वार्ड संख्या आठ मे हर घर नल का जल का उद्घाटन करेंगे जिसका रंग-रोगन व दीवार लेखन कार्य शाम तक चलता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 02:39 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 02:42 AM (IST)
सीएम : हर घर नल का जल का उदघाटन करेंगे सीएम
सीएम : हर घर नल का जल का उदघाटन करेंगे सीएम

मुजफ्फरपुर। सीएम गायघाट प्रखंड के जारंग के वार्ड संख्या आठ मे हर घर नल का जल का उद्घाटन करेंगे जिसका रंग-रोगन व दीवार लेखन कार्य शाम तक चलता रहा। वार्ड आठ के गलियारे के इंट सोलिंग पर बालू डालने का काम भी पूरा कर दिया गया। वहीं वार्ड में कई दरवाजे लीपेपुते दिख रहे थे। वार्ड आठ तो महज बानगी है।

27 दिन में 1580 शौचालय : जारंग पश्चिमी पंचायत को ओडीएफ घोषित किए जाने का कार्य महज 27 दिन में पूरा किया गया। बीडीओ पंकज कुमार के मुताबिक पंचायत के विभिन्न वाडरें में कुल 1580 नए शौचालयों का निर्माण किया गया है।

वर्मी बेड व गोबर गैस :कृषि विभाग के अधिकारियों व किसान सलाहकार की टीम ने महज 15 दिन में कुल 85 वर्मी बेड बनाया है। वहीं तीन गोबर गैस प्लांट खाना बनाने हेतु लगाया गया है। वार्ड नंबर 13 (टेकुना गाव )को जैविक गाव के रूप में विकसित किया गया।

अन्य कई वार्ड उपेक्षित :सीएम के वार्ड नंबर आठ में भ्रमण के कार्यक्रम के मद्देनजर उक्त वार्ड का कायाकल्प तो होता दिख रहा है, परन्तु बुधवार शाम तक वार्ड छह में जारंग-असिया सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका था। एनएच से वार्ड छह में जाने वाली सड़क में गढ्डे व उखड़े सोलिंग के ईंट विकास को झुठला रहे थे। भजन साह के मुताबिक इस वार्ड में महज शौचालय निर्माण कार्य ही हुआ है और कोई काम नहीं हो पाया है। वार्ड नौ के उमेश राम रास्ते को लेकर परेशान दिखे। वहीं विद्युतीकरण कार्य भी अभी कई जगह शेषहै।

chat bot
आपका साथी