Muzaffarpur Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्यों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया अपडेट

Muzaffarpur Coronavirus News Update सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम व एसकेएमसीएच में वीसी की कराई गई थी व्यवस्था। प्रमंडलीय आयुक्त रेंज आइजी डीएम व एसएसपी समेत अन्य थे उपस्थित।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 01:46 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 01:46 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्यों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया अपडेट
Muzaffarpur Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्यों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया अपडेट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यो के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से अपडेट लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर ङ्क्षसह ने अभी तक किए गए कार्यो के बारे में सीएम को बताया। साथ ही आगे की तैयारियों की भी अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

50 से 60 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हा सकेगी

डीएम ने बताया कि एसकेएमसीएच के साथ ग्लोकल अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर जिसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में आवश्यक संसाधनों के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा पताही एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाए जाने की तैयारियां के बारे में सीएम को जानकारी दी। सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम और एसकेएमसीएच में वीसी की व्यवस्था की गई थी।

अधीक्षक एसकेएमसीएच द्वारा एसकेएमसीएच में 50 से 60 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था किए जा सकने की जानकारी दी गई। इसके अलावा जिले के अभी तक के कुल पॉजिटिव केस, डिस्चार्ज व एक्टिव केस के साथ रोजाना टेङ्क्षस्टग की स्थिति तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए काउंसिल की व्यवस्था, कंट्रोल रूम का संचालन, कंटेनमेंट जोन आदि के बारे में भी डीएम ने विस्तृत जानकारी दी। वीसी में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, रेंज आइजी गणेश कुमार एवं एसएसपी जयंत कांत समेत अन्य उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी