Vaishali Lok Sabha Seat : चिराग पासवान की कैंडिडेट के बाद पर्चा भरेंगे RJD के मुन्ना शुक्ला, दिलचस्प होगा मुकाबला

Bihar Politics News In Hindi वैशाली सीट से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी आज नामांकन करने वाली हैं। वहीं राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला एक दिन बाद नामांकन करेंगे। अब तक चार उम्मीदवारों ने नाजिर रसीद कटाई है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया है। वैशाली सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा।

By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Publish:Mon, 29 Apr 2024 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2024 10:57 AM (IST)
Vaishali Lok Sabha Seat : चिराग पासवान की कैंडिडेट के बाद पर्चा भरेंगे RJD के मुन्ना शुक्ला, दिलचस्प होगा मुकाबला
वैशाली सीट पर मुकाबला दिलचस्प, आज से नामांकन

HighLights

  • आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू होगा नामांकन
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नाम निर्देशन कोषांग का किया गठन

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वैशाली लोकसभा सीट के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा। लोजपा (रामविलास) से एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी समेत चार उम्मीदवारों ने नाजिर रसीद कटाई है। वीणा देवी सोमवार को नामांकन करेंगी।

इसके अलावा आइएनडीआइ गठबंधन से राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला मंगलवार को नामांकन करेंगे। इसके अलावा दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने भी नाजिर रसीद कटवाई है। वैशाली लोकसभा के रिटर्निंग आफिसर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन हैं।

नाम निर्देशन कोषांग का गठन

उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को लेकर नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया है। इसके अलावा हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। नामांकन की सभी प्रक्रियाएं जिलाधिकारी के कार्यालय से संपन्न होंगी। उन्होंने कोषांग गठित करने के साथ ही पदाधिकारी और कर्मियों की तैनाती करते हुए उन सभी को दायित्वों से अवगत करा दिया है।

नाम निर्देशन कोषांग में करीब 13 और हेल्प डेस्क पर 16 पदाधिकारी और कर्मियों की तैनाती की गई है। नामांकन कक्ष में आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था उप निर्वाचन पदाधिकारी को करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नाम निर्देशन कोषांग में तैनात पदाधिकारी उम्मीदवारों के दस्तावेज, मुकदमे और संपत्ति का ब्योरा समेत अन्य बिंदुओं पर जांच करेंगे।

हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी सभी प्रत्याशियों को फार्म भरवाने में सहयोग करेंगे। प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष तक जाएंगे। समाहरणालय के बाहर ही सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसके लिए बैरिकेडिंग और ड्राप गेट बनाए गए हैं।

दंडाधिकारी और पुलिस बल रहेंगे मुस्तैद 

ड्राप गेट और बैरिकेडिंग के पास 12 दंडाधिकारी और करीब 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। समाहरणालय में भीड़ को प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी। परिसर के 100 मीटर की दूरी पर ही सभी वाहन लगाए जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को अपने संबंध में पूरा ब्योरा देना होगा।

इसमें आपराधिक मुकदमे से लेकर चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी देनी होगी। उन्हें शपथ पत्र देना होगा। फिर उन्हें तीन फार्म दिया जाएगा। इसमें पूरी जानकारी देनी होगी।

यह भी पढ़ें-

Purnia News : पूर्णिया में देर रात अचानक लगी भयंकर आग, 200 दुकानें जलकर खाक; घटनास्थल पर पहुंचे पप्पू यादव

Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी

chat bot
आपका साथी