पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ तय होंगे आरोप

तिहाड़ जेल से पूर्व सांसद व भागलपुर जेल से लड्डन मियां की वीडियो कांफ्रेंसिंग से आज होगी कोर्ट में पेशी। सीबीआइ ने दायर की थी चार्जशीट, विशेष कोर्ट में शुरू होगा सेशन ट्रायल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 08:53 PM (IST)
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ तय होंगे आरोप
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ तय होंगे आरोप

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व अन्य छह आरोपितों के विरुद्ध एडीजे-11 सह माननीयों (एमपी-एमएलए) के विशेष कोर्ट में मंगलवार को आरोप तय किए जा सकते हैं। सभी के विरुद्ध सीबीआइ पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। अगर आरोप तय किए जाते हैं तो मामले के सत्र-विचारण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। दो आरोपितों सोनू कुमार सोनी व रोहित कुमार की ओर से आरोप खारिज किए जाने की अर्जी पिछली तारीख को कोर्ट में खारिज हो चुकी है।

आरोपितों की होगी पेशी

मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की वीडियो कांफ्रेंसिंग से एवं मुजफ्फरपुर जेल में बंद अन्य आरोपितों की पेशी कोर्ट में कराई जाएगी। सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को पूरी हो रही है। सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने को लेकर विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी।

यह है मामला

13 मई 2016 की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रजंन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के बाद इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई। सीबीआइ ने पूर्व सांसद सहित आठ को आरोपित बनाते हुए उनके खिलाफ विशेष सीबीआइ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल की थी।

chat bot
आपका साथी