ईसाई समुदाय ने घरों में ही पूरी की पांव धुलाई की रस्म

लॉकडाउन की वजह से गुड फाइडे को लेकर होने वाले आयोजन घर में ही पूरे किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:11 AM (IST)
ईसाई समुदाय ने घरों में ही पूरी की पांव धुलाई की रस्म
ईसाई समुदाय ने घरों में ही पूरी की पांव धुलाई की रस्म

मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन की वजह से गुड फाइडे को लेकर होने वाले आयोजन घर में ही पूरे किए गए। क्रूश पर चढ़ाए जाने से पूर्व प्रभु यीशु ने अपने 12 शिष्यों के पांव धोए थे। वहीं अंतिम भोज भी किया था। हर वर्ष ये आयोजन चर्च में होते थे। जिसमें समुदाय के लोग जुटते थे। इस वर्ष लॉकडाउन की वजह से चर्च बंद हैं। इसलिए इस रस्म को ईसाई समुदाय ने घरों पर ही पूरा किया। पुण्य वृहस्पतिवार को पांव धुलाई एवं अंतिम भोज का आयोजन घर पर ही किए गए। इसमें शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए परिवार के सदस्यों ने ही एक दूसरे के पांव धोएं। घर के बड़ों ने छोटों का एवं छोटों ने बड़ों का पांव धोकर सेवा का संदेश दिया। उसके बाद अंतिम भोज में भी परिवार के लोग ही शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षाविद मुकुट मणि ने कहा कि पूरे अनुष्ठान परिवार की मुखिया द्वारा पूरा किया गया। गुड फ्राइडे आज, ऑन

लाइन होगी पूजा

गुड फ्राइडे आज शुक्रवार को मनाया जाएगा। प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाए जाने को याद किया जाएगा। विशेष पूजा व आराधना होगी। मगर लॉकडाउन की वजह से इस बार चर्च में आयोजन नहीं होंगे। समुदाय के लोग घरों में रहकर ही इसे मनाएंगे। पादरी अपने घर में प्रभु यीशु की आराधना कर फेसबुक लाइव के जरिये समाज के लोगों को ऑनलाइन दर्शन कराएंगे। जिससे हर कोई घर बैठे प्रभु यीशु की पूजा में शामिल हो सके। समुदाय के लोग प्रभु यीशु की होने वाली विशेष पूजा में ऑनलाइन होकर घर से ही शामिल होंगे। आराधना कर कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए प्रार्थना करेंगे। जिले में संत फ्रांसिस असीसी चर्च, संत जोसेफ चर्च, जैक्सन मेमोरियल मेथोडिस्ट व चर्च ऑफ नार्थ इंडिया हैं। इन चर्चो में लॉकडाउन की वजह से अनुष्ठान नहीं होंगे। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के फादर आचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से चर्च में अनुष्ठान नहीं होंगे। लोग ऑनलाइन प्रार्थना में शामिल होंगे।

----------------------

chat bot
आपका साथी