Rajdev Ranjan murder case: विशेष कोर्ट में सीबीआइ नहीं पेश कर सकी गवाह, अगली तारीख 13 को

पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में तकनीकी खराबी के कारण शहाबुद्दीन व लड्डन की पेशी नहीं। बदल गया कोर्ट अब एडीजे-9 के कोर्ट में होगी सुनवाई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 07:14 PM (IST)
Rajdev Ranjan murder case: विशेष कोर्ट में सीबीआइ नहीं पेश कर सकी गवाह, अगली तारीख 13 को
Rajdev Ranjan murder case: विशेष कोर्ट में सीबीआइ नहीं पेश कर सकी गवाह, अगली तारीख 13 को

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को सीबीआइ अगला गवाह पेश नहीं कर सकी। हालांकि सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक कोर्ट में उपस्थित थे। इस मामले में अब तक सीबीआइ की ओर से 14 गवाह पेश किए गए हैं। विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 13 फरवरी मुकर्रर की है। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग में तकनीकी खराबी, शहाबुद्दीन व लड्डन की पेशी नहीं

वीडियो कांफ्रेसिंग में तकनीकी खराबी के कारण तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी नहीं हो सकी। मुजफ्फरपुर जेल में बंद अन्य पांच आरोपितों को कोर्ट में पेशी कराई गई। 

अब एडीजे-9 के कोर्ट में होगी सुनवाई

इस मामले का सत्र-विचारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 राधेश्याम शुक्ल के कोर्ट में चल रहा था। अब इस -विचारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 9 वीरेंद्र कुमार के विशेष कोर्ट में चलेगा। गुरुवार को एडीजे-9 के कोर्ट में ही मामले की सुनवाई हुई। यह तीसरा मौका है जब उनके कोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही है। 

chat bot
आपका साथी