Muzaffarpur News: एनएच 77 बाइपास निर्माण को अर्जित भूमि के भुगतान को कल से शिविर

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के बाइपास निर्माण को अर्जित भूमि के भुगतान को लेकर कुढऩी अंचल सह प्रखंड कार्यालय में शनिवार से शिविर लगेगा। बैंक खाते में भेजी जाएगी राशि।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 07:04 PM (IST)
Muzaffarpur News: एनएच 77 बाइपास निर्माण को अर्जित भूमि के भुगतान को कल से शिविर
Muzaffarpur News: एनएच 77 बाइपास निर्माण को अर्जित भूमि के भुगतान को कल से शिविर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के बाइपास निर्माण को अर्जित भूमि के भुगतान को लेकर कुढऩी अंचल सह प्रखंड कार्यालय में शनिवार से शिविर लगेगा। इसको लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो. उमैर ने पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत शुक्रवार को भूधारियों के भूमि की मापी का काम किया गया है। लेकिन लंबित सभी खेसरों से अर्जित भूमि की मापी 14 सितंबर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। मौजा व थाना नंबर मधौल 338, सकरी सरैया 302 व दरियापुर कफेन 299 के लिए मुआवजा भुगतान के लिए तीन दिन  12, 14 व 15 सितंबर को शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें संबंधित भूधारी उपस्थित होकर सभी तरह के कागजात जमा करा देंगे। 

  बताया गया कि मौजा व थाना नंबर वार भुगतान और मापी के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है। उक्त शिविर में संबंधित भूधारी अपनी अर्जित भूमि के स्वामित्व से संबंधित कागजात जैसे खतियान, केवाला, अद्यतन लगान रसीद, एलपीसी, सीओ द्वारा निर्गत वंशावली, पैन कार्ड, स्टांप पेपर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि कागजात लेकर उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए शिविर लगाया जा रहा है। लेकिन अगर किसी कारणवश भूधारी शिविर में नहीं पहुंच पाए तो घबराए नहीं। वे दूसरे दिन कार्यालय में आकर सभी संबंधित कागजात जमा कर सकते है। जिसके आधार पर उन्हें भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी