शिविर में नेट बैंकिंग के उपयोग पर जोर

सकरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरपुर कृष्ण के प्रांगण में बुधवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 01:47 AM (IST)
शिविर में नेट बैंकिंग के उपयोग पर जोर

मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरपुर कृष्ण के प्रांगण में बुधवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन आरबीआइ के सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से न केवल समय की बचत होगी बल्कि घर बैठे हर काम किया जा सकता है। उन्होंने प्राइवेट बैकों के झांसे में न आने की सलाह दी। उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक गोपाल नारायण, क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार, वित्तीय सलाहकार राजेश्वर दूबे व नवल गुप्ता ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी