Eastchamparan Coronavirus Update: कोरोना से मरे वृद्ध के शव को दफनाया, इस दौरान थे सिर्फ दस लोग

पूर्वी चंपारण के एक कोरोना संक्रमित की पटना में मौत। डीएम ने की पुष्टि शव दफनाने के दौरान थे सिर्फ दस लोग इन्हें भी पीपीई किट पहनकर जाने की अनुमति दी गई थी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 11:05 PM (IST)
Eastchamparan Coronavirus Update: कोरोना से मरे वृद्ध के शव को दफनाया, इस दौरान थे सिर्फ दस लोग
Eastchamparan Coronavirus Update: कोरोना से मरे वृद्ध के शव को दफनाया, इस दौरान थे सिर्फ दस लोग

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। बंजरिया  प्रखंड क्षेत्र के जटवा गांव निवासी एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध ( 63) की शुक्रवार को एनएमसीएच पटना में मौत हो गई। उक्त मरीज कैंसर से भी पीडि़त था। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इसकी पुष्टि की। बताया कि संक्रमित अन्य तीन मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बंजरिया सीओ मणि कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना से मरे वृद्ध का शव एंबुलेंस से शुक्रवार रात बारह बजे गांव पहुंचा। रात में ही पास के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों सहित दस लोगों को ही वहां पीपीई किट पहनकर जाने की अनुमति दी गई थी। 

23 अप्रैल को मुंबई से छह लोगों के साथ आया था

गत 23 अप्रैल को उक्त मरीज मुंबई से जटवा एंबुलेंस से छह लोगों के साथ आया था। मुंबई के कैंसर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वहां से चिकित्सकों ने नहीं बचने की बात कहकर घर ले जाने को कहा था। गांव आने के बाद स्क्रीङ्क्षनग कर होम क्वारांटाइन कर दिया गया था। वहीं, अन्य लोगों को शेख गणि मोहम्मद उर्दू स्कूल जटवा में क्वारांटाइन कर दिया गया। इसके बाद सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया। 25 अप्रैल को वृद्ध समेत तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। वृद्ध को एनएमसीएच पटना भेज दिया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी