Bihar Flood News: एक बार फिर तबाही मचाने को तैयार बूढ़ी गंडक, तटवर्ती इलाके के लोगों की बढ़ीं चिंताएं

Bihar Flood News कुछ दिन पूर्व मुरौल प्रखंड के महमदपुर में तिरहुत नहर का तटबंध कई हिस्सों में टूट गया था जिससे मुरौल और सकरा प्रखंड पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। टूटे तिरहुत नहर तटबंध की अबतक पूरी तरह से मरम्मत भी नहीं हो सकी थी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 08:49 PM (IST)
Bihar Flood News: एक बार फिर तबाही मचाने को तैयार बूढ़ी गंडक, तटवर्ती इलाके के लोगों की बढ़ीं चिंताएं
नए क्षेत्रों में पानी फैलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सकरा व मुरौल प्रखंड में एक बार फिर बूढ़ी गंडक तबाही मचा सकती है। नेपाल और तराई क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से बूढ़ी गंडक अपने रौद्र रूप में आ गई है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व मुरौल प्रखंड के महमदपुर में तिरहुत नहर का तटबंध कई हिस्सों में टूट गया था, जिससे मुरौल और सकरा प्रखंड पूरी तरह से जलमग्न हो गया था।

मुरौल प्रखंड के महमदपुर में टूटे तिरहुत नहर तटबंध की अबतक पूरी तरह से मरम्मत भी नहीं हो सकी थी कि एक बार फिर बूढ़ी गंडक उफान पर आ गई है। टूटे हुए तटबंध से फिर एक बार बूढ़ी गंडक का पानी मुरौल प्रखंड के कई गांवों में फैलने लगा है। नए क्षेत्रों में पानी फैलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। महमदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि एक बार फिर ग्रमीण क्षेत्रों में बूढ़ी गंडक का पानी फैलने लगा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा मांगी है। हालांकि प्रशासनिक सूत्र ऐसी किसी सूचना से इन्कार कर रहे हैं। लोगों ने आशंका जताई कि ऐसे ही जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो सकरा एवं मुरौल प्रखंड एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी