BRA Bihar University : स्नातक में सात महीने से चल रही नामांकन की प्रक्रिया, अब बढ़ाई गईं सीटें

BRA Bihar University चार बार मेधा सूची जारी करने के बाद तीन बार ऑन स्पॉट नामांकन के लिए बढ़ी तिथि। तीन दिनों का मिलेगा समय सिर्फ अंगीभूत कॉलेजों में अधिक डिमांड वाले विषयों में बढ़ाई जाएंगी सीटें। विवि के 39 अंगीभूत कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाई गई हैं।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:18 AM (IST)
BRA Bihar University : स्नातक में सात महीने से चल रही नामांकन की प्रक्रिया, अब बढ़ाई गईं सीटें
जुलाई 2020 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया पिछले सात महीने से चल रही है। चार बार मेधा सूची जारी की जा चुकी है। वहीं, दो बार ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। ऐसे में अब सीट बढ़ाने से नामांकन की प्रक्रिया और लंबे समय तक खिंच जाएगी। विवि के 39 अंगीभूत कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाई गई हैं। इनपर ऑन स्पॉट दाखिला 25 जनवरी से शुरू होगा। सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को विवि की ओर से इसका पत्र जारी कर दिया गया। मालूम हो कि जुलाई 2020 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र लगातार सीट बढ़ाने को लेकर दबाव बना रहे थे। कॉलेजों में अबतक 2012 में निर्धारित सीटों के अनुसार ही नामांकन लिया गया है। 

वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से अंगीभूत कॉलेजों में 2015 में भी सीटें बढ़ाने के संबंध में पत्र जारी किया था। इसे सरकार के पास भेजा गया था, जिसे अनुमति दे दी गई। ऐसे में अंगीभूत कॉलेजों में सीटें बढ़ गई हैं। जुलॉजी, ङ्क्षहदी, इतिहास, होम साइंस, भूगोल विषय में अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में सीटें नहीं बची थी। इससे काफी छात्र नामांकन से वंचित हो गए थे। उन्होंने ऑन स्पॉट नामांकन में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि जिन छात्रों ने नामांकन के लिए प्रथम चरण में आवेदन दिया था उन्हें ही मौका मिलेगा। यूएमआइएस समन्वयक डॉ. ललन झा ने कहा कि छात्रों को नामांकन के लिए रविवार के बाद तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। बता दें कि 18 जनवरी से स्नातक नए सत्र की कक्षाओं का संचालन भी कॉलेजों में शुरू हो गया है। वहीं, अभी नामांकन की प्रक्रिया ही चल रही है।  ऐसे पढ़ाई का अंदाजा करना मुुुुुश्‍क‍ि‍ल नहीं।  

chat bot
आपका साथी