बीपीएससी की परीक्षा कल, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

34 केंद्रों पर करीब 21 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल। परीक्षा को लेकर उडऩदस्ता दल गठित, प्रशासनिक तैयारी पूरी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 08:39 PM (IST)
बीपीएससी की परीक्षा कल, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू
बीपीएससी की परीक्षा कल, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीपीएससी परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। 16 दिसंबर को 34 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें करीब 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। परीक्षा को लेकर 61 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक और 11 गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है।

 दूसरी ओर परीक्षा को लेकर उडऩदस्ता दल गठित किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। रेलवे स्टेशन /बस स्टैंड, होटल व गेस्ट हाउस पर सतत निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों पर ये न लेकर आएं

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान न लेकर जाएं। ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी के पास कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, ह्वाइटनर, इरेजर, ब्लेड नहीं होनी चाहिए।  

chat bot
आपका साथी