मुजफ्फरपुर में पुलिस के सामने से छिनतई कर भाग निकलते बाइकर्स बदमाश

Muzaffarpur Crime बाइकर्स बदमाशों का नहीं थम रहा उत्पात हर दिन हो रही छिनतई की घटनाएं। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों को पकडऩे के लिए हर चौराहे पर पुलिस करती वाहन जांच।नहीं पकड़े जाते बदमाश अहियापुर व ब्रह्मपुरा का इलाका बना सेफ जोन।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 11:41 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में पुलिस के सामने से छिनतई कर भाग निकलते बाइकर्स बदमाश
मुजफ्फरपुर में बाइकर्स ग‍िरोह का उत्‍पात। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। बाइकर्स बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन बाइकर्स बदमाश छिनतई व झपटटा मारने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने से भाग निकलते हैं, लेकिन पकड़ में नहीं आते। थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस की तरफ से शिथिलता बरती जाती है। इस वजह से बाइकर्स बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रिकार्ड पर गौर करें तो अहियापुर का इलाका बाइकर्स बदमाशों के लिए सेफ जोन बन गया है। वहां हर दिन मोबाइल छिनतई व झपटटा मारने की घटनाएं हो रही हैं, जबकि गश्ती के साथ-साथ प्रत्येक चौराहों पर पुलिस की तैनाती का दावा किया जाता, लेकिन अपराधी आन स्पाट नहीं पकड़े जाते। पिछले पखवारे अहियापुर थाना क्षेत्र में छिनतई की दो बड़ी घटनाएं हुईं। इसमें झपहां के समीप छिनतई के दौरान बाइक से गिरने से चौकीदार की पत्नी की मौत हो गई।

घटनास्थल पर चौकीदार द्वारा छिनतई में पत्नी की मौत की बात कही। हालांकि दूसरे दिन बयान बदल दिया गया। कहा गया कि दुर्घटना में उनकी पत्नी की मौत हुई है। अहियापुर इलाके में ही 12 मई की शाम अखाड़ाघाट रोड में जूरन छपरा से डाक्टर के यहां से इलाज कराकर स्कूटी से लौट रहीं प्रो. पिंकी कुमारी व उनके भाई मनोज कुमार को निशाना बनाया गया।

बाइकर्स बदमाशों ने महिला प्रोफेसर से पर्स छीन लिया। पर्स में मोबाइल व नकदी थी। घटना में स्कूटी से गिरकर दोनों घायल हो गए। इलाज कराने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। हालांकि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके अलावा अहियापुर व उससे सटे ब्रह्मपुरा, सदर व कांटी थाना क्षेत्र में भी बाइकर्स बदमाश उत्पात मचा रहे हैं। इन इलाकों में पूर्व में भी मोबाइल झपटने, छिनतई व लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों की तरफ से लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही, लेकिन घटनाएं नहीं थम रही।

बोले-नगर डीएसपी

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान का कहना है क‍ि बाइकर्स बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सूचना संग्रह कर छापेमारी की जा रही है। हाल ही में कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध गतिविधि में शामिल लोगों को पकडऩे के लिए भी हर दिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है।

chat bot
आपका साथी