निर्दयता : दहेज में नहीं मिली बाइक और एक लाख रुपये तो बहू के शरीर पर फेंका खौलता पानी

परिजनों ने उसे तुरंत पीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉ. पीएके सहाय ने बेहतर उपचार हेतु एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 01:54 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 01:54 PM (IST)
निर्दयता : दहेज में नहीं मिली बाइक और एक लाख रुपये तो बहू के शरीर पर फेंका खौलता पानी
निर्दयता : दहेज में नहीं मिली बाइक और एक लाख रुपये तो बहू के शरीर पर फेंका खौलता पानी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नयाटोला में दहेज के रूप में एक लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों ने रामबालक सहनी की 24 वर्षीय पत्नी किरण देवी के शरीर पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया जिससे उसका चेहरा व पैर जल गया। परिजनों ने उसे तुरंत पीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉ. पीएके सहाय ने बेहतर उपचार हेतु एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

प्राथमिकी दर्ज कराई

इस मामले में पीडि़ता ने ससुर शत्रुघ्न सहनी, सास इंदू देवी, देवर हरिनंदन सहनी, चंदन सहनी, ननद सुनीता देवी, संगीता देवी को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा कि उसकी शादी 3 जून 2016 को हुस्सेपुर नयाटोला निवासी शत्रुघ्न सहनी के पुत्र रामबालक सहनी से हुई थी। पिछले एक साल से सास, ससुर एवं पति द्वारा दहेज के रूप में एक लाख रुपये व बाइक की मांग की जा रही है। मांग पूरी नहीं करने पर हमेशा मारपीट की जाती है। इसी दौरान गुरुवार को आरोपितों ने पीडि़ता का हाथ-पैर बांधकर जान मारने की नीयत से उसके शरीर पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया तथा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। 

chat bot
आपका साथी