बीआरए बिहार विवि शुरू करेगा यूएमआइएस, दोबारा होगा टेंडर, कवायद शुरू

बीआरए बिहार विवि को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम के तहत सारी व्यवस्था करनी थी। राजभवन का यूजी एडमिशन यूएमआइएस से शुरू करने का निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 03:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 03:04 PM (IST)
बीआरए बिहार विवि शुरू करेगा यूएमआइएस, दोबारा होगा टेंडर, कवायद शुरू
बीआरए बिहार विवि शुरू करेगा यूएमआइएस, दोबारा होगा टेंडर, कवायद शुरू

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राजभवन के निर्देश पर अब बीआरए विश्वविद्यालय में यूएमआइएस के लिए दोबारा टेंडर होगा। इस दिशा में प्रक्रिया शुरू करने की कवायद की जा रही है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यहां बता दें कि बीआरए बिहार विवि को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम (यूएमआइएस) के तहत सारी व्यवस्था करनी थी ताकि ऑनलाइन पीजी के साथ यूजी में भी एडमिशन हो सके। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया।

  बहरहाल, अब बीआरए बिहार विवि में 39 अनुदानित एवं संबद्ध 17 महाविद्यालय में सर्वप्रथम इस सत्र से स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एडमिशन होगा। इसके साथ विवि का वेबसाइट भी अपडेट किया जाएगा।

ये थी रूपरेखा

यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम के तहत विवि के वेबसाइट से दस हजार मेल आइडी भी जुडऩा था। जिससे सभी प्रकार की सूचना या शिकायत का आदान प्रदान व निष्पादन हो सके। इस वेबसाइट पर विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहना था।

नहीं बन पाई समय पर वेबसाइट

यूएमआइएस शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष होना जरूरी था जहां, पर चार दर्जन डाटा ऑपरेटर कार्यरत होते। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। स्थिति यह रही कि मात्र चार से छह ऑपरेटरों से काम लिया जा रहा था। इस संख्या से नया सिस्टम शुरू कर पाना संभव नहीं था।

विभागीय सहयोग का भी अभाव

प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी से लेकर कर्मियों तक को अपना मेल आइडी देना था। लेकिन, नहीं मिल पाया। यही नहीं विभिन्न विभागों से जो सूचनाएं मांगी गई थी, वो भी नहीं मिल पाई। अब पीजी में एडमिशन ऑनलाइन शुरू हो गया। इसके बाद स्नातक में भी एडमिशन शुरू होगा।

राजभवन रहा नाराज

यूएमआइएस शुरू करने के लिए राजभवन ने पूरा सहयोग दिया था। इसके बावजूद यहां डाटा बेस उपलब्ध नहीं हो पाया। राजभवन ने यूएमआइएस शुरू न होने का कारण पूछा था लेकिन, कोई ठोस जवाब आला अफसर नहीं दे पाए थे।

जून से स्नातक में होगा ऑनलाइन एडमिशन

राजभवन के निर्देश के बाद यूएमआइएस को लेकर विवि गंभीर है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी। ताकि, जून से एडमिशन हो सके। कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने दोबारा टेंडर की पुष्टि की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी