Bihar Health Minister Mangal Pandey पहुंचे मुजफ्फरपुर, की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, देखें VIDEO

Bihar Health Minister Mangal Pandey समीक्षा के बाद एसकेएमसीएच में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा। एईएस के इलाज की व्यवस्था के बारे में भी पूछताछ की।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 12:46 PM (IST)
Bihar Health Minister Mangal Pandey पहुंचे मुजफ्फरपुर, की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, देखें VIDEO
Bihar Health Minister Mangal Pandey पहुंचे मुजफ्फरपुर, की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, देखें VIDEO

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Health Minister Mangal Pandey मंगलवार को शहर पहुंचे। वे समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिए। इसके बाद एसकेएमसीएच में चल रहे निर्माण कार्य व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। एईएस सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा की।  

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने पहुंचे मंगल पांडेय का देखें वीडियो 

 स्वास्थ्य मंत्री समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने के बाद पीकू वार्ड पहुंचे और वहां निरीक्षण किया। स्वजनों के ठहरने के लिए बने धर्मशाला में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। भवन निर्माण में लगी एजेंसी के प्रोजेक्ट प्रबंधक बृजमोहन से सारी जानकारी ली। समय पर भवन निर्माण का काम पूरा करने पर बधाई दी। एईएस व कोरोना को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावकारी काम किए जाने की सराहना की। कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पारामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने की पहल चल रही है।

समीक्षा बैठक में इनकी रही भागीदारी 

बैठक में वैशाली सांसद वीणा देवी, विधान पार्षद पूर्व मंत्री देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक अशोक सिंह, बेबी कुमारी व केदार गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह, एसकेएमसी प्राचार्य डॉ. विकास कुमार, एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही, जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ.सीके दास, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. कमल सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बीपी वर्मा, जिला वित्त प्रबंधक अफरोज हैदर, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी जयशंकर सहित जिले के सभी पीएचसी प्रभारी थे। 

chat bot
आपका साथी