निजी स्कूल के संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ मिठनसराय इलाके के एक निजी स्कूल के संचालक अरुण कुमार पांडे से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:31 AM (IST)
निजी स्कूल के संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ मिठनसराय इलाके के एक निजी स्कूल के संचालक अरुण कुमार पांडे से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें सदातपुर इलाके के कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया कि पीड़ित ने कुछ माह पूर्व एक स्कूल खोला है। पेशे से अधिवक्ता के साथ उनका सीमेंट-बालू का व्यवसाय भी है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनसे इलाके में रहने व काम करने के एवज में रंगदारी की मांग की जाने लगी। इंकार करने पर आरोपियों से धमकी मिलने लगी। इसी दौरान उनके स्कूल की बाउंड्रीवॉल को भी आरोपियों ने तोड़ दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी।

chat bot
आपका साथी