Bihar Accident Death: वैन-ऑटो की टक्‍कर में तीन मासूमों सहित चार की मौत, माता-पिता की हालत भी नाजुक

Bihar Accident Death बिहार के पश्चिम चंपारण में वैन व ऑटो की टक्‍कर में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर जनाक्रोश उबल पड़ा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:01 PM (IST)
Bihar Accident Death: वैन-ऑटो की टक्‍कर में तीन मासूमों सहित चार की मौत, माता-पिता की हालत भी नाजुक
Bihar Accident Death: वैन-ऑटो की टक्‍कर में तीन मासूमों सहित चार की मौत, माता-पिता की हालत भी नाजुक

पश्चिमी चंपारण, जेएनएन। बिहार में सोमवार की शाम बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। पश्चिम चंपारण जिला के लौरिया थाना अंतर्गत सिकरतिया में राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर एक कैश वैन व ऑटो के बीच जोरदार टक्‍कर हो गई। दुर्घटना में तीन मासूम बच्‍चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, मृतक बच्‍चों के माता-पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद स्‍थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ घंटों जाम रखा।

टेंपो व कैश वैन में आमने-सामने की टक्कर, चार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार लौरिया-बगहा एनएच 727 पर सिरकहिया धांगड़टोली के समीप टेंपो और बैंक के कैश वैन के आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में टेंपो चालक समेत तीन मासूम बच्चों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। जबकि, दुर्घटना में गंभीर रूप में घायल दंपती को इलाज के लिए बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। दोनों की हालत चिंताजनक हैं।

मृतकों में तीन मासूम शामिल, माता-पिता की हालत नाजुक

मृतकों की पहचान चौतरवा थाने के रायबारी महुअवा गांव निवासी रवि कुमार के छह वर्षीय पुत्र कृश कुमार व लक्ष्य कुमार (18 माह) तथा पुत्री रीतिका कुमारी (तीन वर्ष) शामिल हैं। टेंपो चालक दीपक कुमार (30 वर्ष) की भी मौत हो गई। मृतक बच्‍चों के माता-पिता रवि कुमार (36 वर्ष) एवं पम्मी कुमारी गंभीर रूप में घायल हैं।

chat bot
आपका साथी