थाने में भरवाया बीएड परीक्षा फॉर्म, सड़क पर घंटों डटे रहे छात्र

कार में चोरी-छिपे फॉर्म भरवा रहे बीएड कॉलेज के निदेशक पर टूट पड़े छात्र। जेनीथ पेट्रोल पंप के पास छात्रों ने घेर ली कार, पुलिस से भी उलझे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 12:22 AM (IST)
थाने में भरवाया बीएड परीक्षा फॉर्म, सड़क पर घंटों डटे रहे छात्र
थाने में भरवाया बीएड परीक्षा फॉर्म, सड़क पर घंटों डटे रहे छात्र

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीएड कॉलेजों में हड़ताल के बीच परीक्षा फॉर्म भरवाने को लेकर गुरुवार की शाम चार घंटे तक शहर में बवाल मचा रहा। रामश्रेष्ठ सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक राजीव कुमार उर्फ बबलू को छात्रों ने गड़बड़ी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद हंगामा खड़ा कर दिया। अघोरिया बाजार चौक स्थित जेनीथ पेट्रोल पंप के सामने लग्जरी कार में बैठकर निदेशक कुछ छात्रों से फॉर्म भरवा रहे थे।

 इसी बीच छात्रों ने सूचना पाकर उनकी कार घेर ली। भारी तदाद में छात्र-छात्राओं का हुजूम उनपर टूट पड़ा। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ड्राइवर और निदेशक के साथ मारपीट की कोशिश हुई। सामने पेट्रोल पंप देख कुछ छात्र उसमें आग लगाने पर उतारू थे। कई थानों की पुलिस के पहुंचने के बावजूद हालात काबू न हो पाया। उग्र छात्र पुलिस से भी भीड़ गए। सड़क जाम कर दिया। काफी अफरातफरी मच गई।

 अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। इसके बाद भी उग्र विद्यार्थी शांत होने को तैयार न थे। लिहाजा, पेट्रोल पंप से पुलिस सुरक्षा में पैदल मार्च करते हुए कार समेत बीएड कॉलेज के निदेशक को काजीमोहम्मदपुर थाने ले जाया गया। थाने पर ही छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरवाना शुरू हुआ।

एक लाख दो हजार रुपये पर राजी हो गया कॉलेज

डेढ़ लाख से कम फीस पर फॉर्म नहीं भरवाने की जिद पर अड़ा यह कॉलेज जब बुरी तरह घिर गया तो एक लाख दो हजार रुपये पर ही फॉर्म भराने को राजी हो गया। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्राध्यापक संघ के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिन कुमार सिंह, कालीचरण कुमार, कृष्णमोहनकुमार, सिद्धार्थ कश्यप, विजेता सोनी, शिल्पी कुमारी, अमर कुमार, चंदन कुमार, सौरभ कुमार, निक्की कुमारी, श्वेता, नीलम कुमारी आदि ने कहा कि काजीमोहम्मदपुर थाने पर थानाध्यक्ष सुजाउद्दीन व डीएसपी मुकुल कुमार रंजन की मौजूदगी में परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। विद्यार्थियों से एक लाख दो हजार रुपये व परीक्षा फॉर्म शुल्क 1810 रुपये लिए जा रहे हैं।

बिहार छात्रसंघ ने सूचना पाकर किया घेराव

बिहार छात्रसंघ के अध्यक्ष गौतम सिंह, आरडीएस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राजा बाबू ने कहा कि हमलोगों को जैसे ही सूचना मिली, कार को घेर लिया। हमारे साथ आफताब आलम सोनी, अंकित कुमार, रणवीर, अमित कुमार समेत अन्य कई छात्र थे। बीएड के एक छात्र ने ही यह सूचना दी थी। उसके बाद बीएड छात्राध्यापक संघ के तमाम छात्र-छात्राएं पहुंच गए। निदेशक अपनी कार के शीशे नहीं खोल रहे थे। हमलोगों ने हंगामा शुरू कर सड़क जाम कर दिया।

 नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि फीस को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किया गया था। कॉलेज के कर्मी को सुरक्षित थाने पर लाया गया है। निर्धारित शुल्क के आधार पर थाने पर फार्म भरवाया जा रहा है। अगर कोई छात्र लिखित शिकायत करेंगे तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी