ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय में हंगामा, पिटाई

मुजफ्फरपुर। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए काफी दिनों से जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) आ रहे युवक ने अपना धैर्य खो दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:10 AM (IST)
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय में हंगामा, पिटाई
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय में हंगामा, पिटाई

मुजफ्फरपुर। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए काफी दिनों से जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) आ रहे युवक ने गुरुवार को अपना धैर्य खो दिया। आक्रोशित हो डीटीओ, एमवीआइ एवं कर्मियों को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। अधिकारियों एवं कर्मियों को धमकी दी। उसकी इस हरकत से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की। मगर वह नहीं माना और हंगामा करने लगा। इस पर वहां तैनात सुरक्षा बल एवं कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंचे डीटीओ मो. नजीर अहमद एवं एमवीआइ दिव्य प्रकाश ने इसकी सूचना नगर थाने को दी। बाद में युवक के गलती मानने एवं लिखित माफी मांगने पर छोड़ दिया गया। अधिकारियों के जांच में

निकलते ही पहुंचा था युवक दोपहर में डीटीओ, एमवीआइ एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक की टीम वाहन जांच को निकली। अधिकारियों के निकलते ही युवक हंगामा करने लगा। गाली देने के साथ ही सबको देख लेने की धमकी देने लगा। कर्मियों ने समझाया तो उससे भी उलझ गया। बाद में पिटाई की नौबत आ गई। हंगामे की सूचना मिलते ही सभी अधिकारी रास्ते से ही लौट आए। दोस्त के काम से आया था

युवक बीबीगंज का रहने वाला

बीबीगंज निवासी युवक ने बताया कि बेंगलुरू में रह रहे अपने दोस्त के डीएल संबंधी मामले में वह काफी दिनों से आ रहा है। इस मामले में कोर्ट का भी आदेश है। इसके बावजूद काम के नाम पर उसे पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। गुरुवार को भी काम नहीं किया गया। युवक को छोड़ा गया डीटीओ मो. नजीर अहमद ने कहा कियुवक को कोई परेशानी थी तो मुझसे मिलना चाहिए था। इस तरह से गाली-गलौज एवं धमकी देना उचित नहीं। सुरक्षा बलों एवं कर्मियों ने उसे समझाया तो उससे ही उलझ गया। लिखित में माफीनामा देने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी