बिहार पहुंचे 2000, 500 व 200 के नकली नोट, बैंकों की बढ़ी बेचैनी

बिहार में दो हजार, पांच सौ और दो सौ के नकली नोट बाजार में आ गए हैं। मुजफ्फरपुर जिले में एेसे नोट मिले हैं। इसे लेकर बैंकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 13 Nov 2017 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 09:21 PM (IST)
बिहार पहुंचे 2000, 500 व 200 के नकली नोट, बैंकों की बढ़ी बेचैनी
बिहार पहुंचे 2000, 500 व 200 के नकली नोट, बैंकों की बढ़ी बेचैनी

मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद लोगों तक पहुंचे 2000, 500 और 200 के नए नोट में भी 'खोट' आ गया है। जिले में नकली नोट पहुंच चुके हैं। ठगी के शिकार लोग पुलिस की कार्रवाई के डर से नोट को अपने स्तर पर ही नष्ट कर दे रहे। इस तरह के कई मामले बैंकों में भी पहुंच रहे। इसे लेकर बैंकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।  

कंपनीबाग में ड्राइफूट की दुकान चलाने वाले कन्हैया प्रसाद को पिछले दिनों एक ग्राहक ने 200 का नकली नोट देकर ठग लिया। बाद में पता चला कि नोट नकली है। पिछले दिनों शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में पेट्रोल पंप से जमा होने आए नोटों के बंडल में से 2000 का एक नोट नकली निकला।

जमा करने आए कर्मी ने उसी समय नोट को नष्ट कर दिया। एसबीआइ की ही एक शाखा में मोतीझील में रिपेयङ्क्षरग दुकान के संचालक जब 5000 रुपये जमा करने गए तो वहां डिपॉजिट मशीन बार-बार एक नोट को रिजेक्ट कर रही थी। काउंटर पर बैठे कर्मी को नोट दिखाने पर नकली होने का पता चला। 

बैंक कर्मियों का कहना है कि नियम के अनुसार नोट पर मुहर लगाकर रख लेना है। इधर, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक (एलडीएम)  डॉ एनके सिंह का कहना है कि नकली नोट को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। आरबीआइ का आदेश है कि नकली नोट को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए। 

chat bot
आपका साथी