अपराध नियंत्रण को लेकर मुजफ्फरपुर के छह मार्गों में ट्राली लगाकर की जाएगी बैरिकेडिंग

Muzaffarpur News इन जगहों पर नियमित होगी पुलिस की तैनाती अपराध होने पर सील कर होगी वाहनों की जांच सभी दुकानों के भीतर व बाहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का एसएसपी ने व्यवसायियों को दिया निर्देश ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:28 AM (IST)
अपराध नियंत्रण को लेकर मुजफ्फरपुर के छह मार्गों में ट्राली लगाकर की जाएगी बैरिकेडिंग
शहर में पुल‍िस बैरिकेडिंग कर अपराध‍ियों पर नकेल की तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। विभिन्न सेक्टर के व्यावसायिक संगठनों से जुड़े व्यवसायियों के साथ एसएसपी जयंत कांत ने सोमवार को बैठक की। इसमें व्यवसायियों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यवसायियों ने अपनी सुझाव दिए। अपराध नियंत्रण की दिशा में सभी व्यवसायियों को अपनी दुकान के भीतर व बाहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का एसएसपी ने निर्देश दिया । कई व्यवसायियों ने कहा कि उनके इलाके में अधिकतर दुकानों में सीसीटीवी लगा है । जिसपर सिटी एसपी राजेश कुमार ने इसका कवरेज बढ़ाने की बात कही। इसपर कारोबारियों ने सहमति दी । रात्रि में चोरी की घटना रोकने को लेकर मुख्य मार्ग के अलावा गलियों में पैदल व बाइक से गश्ती निकालने को नगर थानाध्यक्ष को कहा गया।

एसएसपी ने कहा कि गलियों में गश्ती करने वाले जवान की बाइक में सायरन रहेगा। उनके द्वारा गश्ती के दौरान सायरन बजाया जाएगा । साथ ही पैदल गश्ती करने वाले जवान सिटी बजाएंगे। वहीं शहर के प्रमुख छह मार्गों पर ट्राली से बैरिकेङ्क्षडग कर चेक पोस्ट बनाने पर सहमति बनी । इसकी जिम्मेवारी सिटी एसपी को दी गई है । इसके बाद फाइनल रूट तैयार होगा। कहा गया कि यहां पर नियमित पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि अपराध होने पर तत्काल इलाका सील कर जांच किया जा सके । सड़कों पर अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पर भी चर्चा हुई । कहा गया कि सड़क पर सामान पसार कर नहीं रखें । दुकान के अंदर सामान रखें, ताकि अतिक्रमण का मामला नहीं बने । साथ ही पार्किंग की व्यवस्था करें । सड़क पर पार्किंग का मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी । बैठक में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के अलावा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोददार, रघुनाथ प्रसाद, संजय कुमार, भरत झूनझूनवाला, संजय केजरीवाल, सज्जन शर्मा समेत अन्य व्यवसायी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी