शिवहर में खुले में शौच के स्थायित्व को लेकर चला जागरूकता अभियान

Awareness campaign about open defecation in Sheohar स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान के तीसरे दिन स्वच्छाग्राहियों ने किया गांवों का दौरा। ग्रामीण इलाकों में बच्चों को दी गई स्वच्छता की जानकारी। इस दौरान खुले में शौच के लिए निकले लोगों को रोका।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 03:51 PM (IST)
शिवहर में खुले में शौच के स्थायित्व को लेकर चला जागरूकता अभियान
शिवहर: स्वच्छता के प्रति ग्रामीण को जागरूक करते स्वच्छाग्रही।

शिवहर, जागरण संवाददाता। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान के तीसरे दिन शनिवार को स्वच्छाग्राहियों की टीम ने गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। जिले के सभी पांच प्रखंडों के 53 पंचायतों की सैकड़ों गांवों में अलसुबह स्वच्छाग्राही और जिला जल एवं स्वच्छता समिति की एलसबीए की टीम ने गांवों का दौरा किया। इस दौरान खुले में शौच के लिए निकले लोगों को रोका। साथ ही उन्हें खुले में शौच से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

 इस दौरान टीम ने लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा गांवों में बच्चों को भी स्वच्छता की जानकारी दी गई। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मिशन निदेशक सह सीईओ बाला मुरुगन डी के आदेश और डीएम सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में स्वच्छाग्राहियों ने सात दिवसीय अभियान के के तहत गांवों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्वच्छाग्राहियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने खुले में शौच नहीं करने और स्वच्छता बरकरार रखने का संकल्प लिया।

 जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सचिव विद्यानाथ ने बताया कि सात अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व तथा व्यवहार परिवर्तन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि, इस अभियान के तहत परिवार के सभी सदस्यों को शौचालय का उपयोग करने, शौचालय की सफाई और रखरखाव तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर से संबंद्ध परिवार व समुदायों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बताया कि, प्रतिदिन चलाए गए अभियान को स्वच्छाग्रही हमारा गांव हमारा गौरव मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे।

chat bot
आपका साथी