कोरोना काल में बच्चों को चूमने से करें परहेज, मास्क पहन कर ही लें गोद

बच्चों को हरी-ताजी सब्जी फल दूध में हल्दी डाल कर दें। बच्चों को सबके पास नहीं जाने दें। घर की खिड़कियों को खोलकर रखें। एसी का प्रयोग नहीं करें। फ्रिज का सामान बच्चों को खाने को नहीं दें। गरम पानी पिलाएं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:35 AM (IST)
कोरोना काल में बच्चों को चूमने से करें परहेज, मास्क पहन कर ही लें गोद
सर्दी, खांसी व बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह से दवा दें और बच्चे को होम आइसोलेट कर दें।

मुजफ्फरपुर,जासं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसमें लापरवाही खतरनाक हो सकती है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रामगोपाल जैन कहते हैं कि बच्चों को चूमने से परहेज करें। इससे संक्रमण का खतरा है। गोद में लेने से पहले मास्क पहनें। मां भी बच्चे को गोद में लेने से पहले मास्क जरूर लगाएं। बच्चों में संक्रमण का खतरा होता है। ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों खासकर मां को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

बच्चों को हरी-ताजी सब्जी, फल, दूध में हल्दी डाल कर दें। बच्चों को सबके पास नहीं जाने दें। घर की खिड़कियों को खोलकर रखें। एसी का प्रयोग नहीं करें। फ्रिज का सामान बच्चों को खाने को नहीं दें। गरम पानी पिलाएं। सर्दी, खांसी व बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह से दवा दें और बच्चे को होम आइसोलेट कर दें। उसके पास किसी को जाने नहीं दें। सतर्कता व बचाव से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। लापरवाही इसे महामारी बना रही है। बीमारी से घबराए नहीं, घबराने से यह जानलेवा बन रही है। आम लोगों में इस बीमारी को लेकर घबराहट है। हर कोविड रोगी को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती। 91-94 फीसद के बीच ऑक्सीजन का लेवल है तो लगातार निगरानी करें। 91 फीसद से नीचे जाने पर डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। कुछ हद तक ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव की स्थिति को घर में ही रहकर ठीक किया जा सकता है। छाती में दर्द, सांस लेने में ज्यादा दिक्कत, तेज सिरदर्द, खांसी हो तो अस्पताल ले जाने में देरी नहीं करनी चाहिए।  

यह भी पढ़ें : Bihar Crime: जदयू नेता की दारोगा को धमकी, थाना तुम्हारेे... का नहीं, दो घंटे में औकात बता देंगे... Audio Viral

 यह भी पढ़ें : VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी बने मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री, क्या यहां भी मरीजों को मिलेगा माछ-भात?

यह भी पढ़ें : Mohammad Shahabuddin Death: मुजफ्फरपुर से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने पूरी की थी लॉ की पढ़ाई

chat bot
आपका साथी