पूर्वी चंपारण में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल EastChamparan News

थानाध्यक्ष की हालत गंभीर बेहतर इलाज के लिए लाए गए मोतिहारी। शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर ढांगरटोली में पुलिस गई थी छापेमारी करने।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 03:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 03:02 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल EastChamparan News
पूर्वी चंपारण में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल EastChamparan News

मोतिहारी, जेएनएन। पताही थाना क्षेत्र के ढांगरटोली चौक स्थित महादलित बस्ती में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शुक्रवार को लोगों ने हमला कर दिया। इसमें थानाध्यक्ष विकास तिवारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। थानाध्यक्ष की हालत गंभीर बताई जाती है उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है। बताया जाता है कि पुलिस छापेमारी की भनक स्थानीय लोगों को लग गई और वे इस छापेमारी के खिलाफ गोलबंद होने लगे।

 बावजूद इसके थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने दस लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को दबोचकर पुलिस के साथ थाने भेज दिया। इसके बाद जमीन के अंदर रखी गई शराब की जब वे खोज कर रहे थे इसी बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक मुखिया के इशारे पर उनके खिलाफ जानलेवा हमला बोल दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह भागकर पचपकडी ओपी क्षेत्र के  सिसवा मंगल गांव में जाकर अपनी जान बचाई।

 वहां सैकड़ों  महिला पुरुष थानाप्रभारी के पक्ष में खड़ा हो गए और हमलावरों को खदेड़ दिया। बाद में उन्हें चिकित्सा के ढाका ले जाया गया  जहां से चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पकड़ीदयाल डीएससी दिनश पाण्डेय पूरे अनुमंडल के थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं। थानाध्यक्ष के सिर फट गए हैं तथा कंधे की हड्डी स्पाइनल कोड में गंभीर चोट आई है। उनकी चिकित्सा रहमानिया में की जा रही है। वहीं घायल दो अन्य पुलिसकर्मियों की चिकित्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है।

chat bot
आपका साथी