सरकारी भवनों की दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाएंगे कलाकार Muzaffarpur news

इंदिरा पार्क की दीवार पर पेटिंग बना कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा। चयनित को मिलेगा काम। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत योजना पर खर्च होंगे 1.76 करोड़।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 09:48 AM (IST)
सरकारी भवनों की दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाएंगे कलाकार Muzaffarpur news
सरकारी भवनों की दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाएंगे कलाकार Muzaffarpur news

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के सभी सरकारों भवनों की दीवारों को मधुबनी पेटिंग से सजाया जाएगा। इस पर 1.76 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। पेटिंग बनाने का काम चयनित कलाकारों को सौंपा जाएगा। कलाकारों के चयन के लिए शनिवार नगर भवन के पास चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य के विभिन्न भागों से आए 13 कलाकारों ने इंदिरा पार्क की दीवार पर पेटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बारिश होने के कारण कलाकारों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन देर रात्रि तक उन्होंने अपनी पेटिंग पूर की।

  अब मधुबनी पेंटिंग के बड़े कलाकारों का पैनल इनमें से बेहतर कार्य करने वाले कलाकारों का चयन करेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी कंपनी ने विज्ञापन निकाल कर कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था। चयनित कलाकारों को पैनल तैयार कर सरकारी भवनों की दीवारों को पेटिंग से सजाने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। कार्य के बदले उन्हें प्रति वर्गफीट 87 रुपये भुगतान किए जाएंगे। आने वाले दिनोंं में भवनों पर मिथिला पेंटिंग की सुंदरता लोग देख सकेंगे। इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मधुबनी पेंटिंग की सुंदरता राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी