Coronavirus; Covid-19: कोविड केयर सेंटरों की बेड क्षमता में वृद्धि, अब इतने मरीजों के इलाज की व्यवस्था

मुजफ्फरपुर में 100 बेडों वाले कोविड केयर सेटरों की क्षमता बढ़ाकर 400 बेड कर दी गई है। डीएम ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासियों को उनकी ट्रेन टिकट में लगी राशि वापस की जाएगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 09:33 AM (IST)
Coronavirus; Covid-19: कोविड केयर सेंटरों की बेड क्षमता में वृद्धि, अब इतने मरीजों के इलाज की व्यवस्था
Coronavirus; Covid-19: कोविड केयर सेंटरों की बेड क्षमता में वृद्धि, अब इतने मरीजों के इलाज की व्यवस्था

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में 400 बेडों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटरों में पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि पहले जिले में 100 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की गई थी। अब इसका विस्तार किया गया है। अब तक जिन प्रवासियों में पॉजिटिव केस मिले हैं। उनमें लक्षण नहीं है।

जरूरत पड़ने पर और होगा विस्तार 

 एक सप्ताह बाद दोबारा जांच कराई जाएगी। इसके बाद 24 घंटे में पुनः जांच होगी। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है। तो इन्हें शपथ पत्र लेकर होम क्वॉरेंटाइन भेजा जाएगा। वहीं पॉजिटिव मिलने पर आगे का इलाज कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासियों और इनमें मिल रहे पॉजिटिव केसों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एडवांस के तौर पर कोविड केयर सेंटर में क्षमता वृद्धि की है। जरूरत पड़ने पर और विस्तार होगा। सैंपल लेकर जांच की गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

18 ट्रेनाें से अब तक आए 21,170 लोग

डीएम ने बताया कि अब तक 18 ट्रेनों से जिले में 21170 लोग आए हैं। इनमें रेड जोन वाले जिलों से 11,647 लोग थे। इनमें अन्य जिलों के भी लोग शामिल थे। उन्हें संबंधित जिलों में भेजा गया है। इसके अलावा जिले में रहने वालों को प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है। इनके सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। डीएम ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासियों को उनकी ट्रेन टिकट में लगी राशि वापस की जाएगी। क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद पांच सौ रुपये भी दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी