BRA Bihar University : स्नातक में नामांकन के लिए फिर बढ़ी आवेदन की तिथि, अब 24 तक करें आवेदन

BRA Bihar University स्नातक में करीब दो महीने से नामांकन के लिए हो रहा आवेदन। अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती पहली मेधा सूची।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 12:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 12:22 PM (IST)
BRA Bihar University : स्नातक में नामांकन के लिए फिर बढ़ी आवेदन की तिथि, अब 24 तक करें आवेदन
BRA Bihar University : स्नातक में नामांकन के लिए फिर बढ़ी आवेदन की तिथि, अब 24 तक करें आवेदन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University)में नए सत्र में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन का एक और मौका दिया गया है। पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है और छात्र-छात्राएं 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विवि में स्नातक में नामांकन के लिए करीब दो महीने से आवेदन लिया जा रहा है। अबतक निर्धारित करीब 1.25 लाख सीटों के लिए 1.45 लाख आवेदन आए हैं। 

छात्रों और संगठनों ने किया था अनुरोध

डीएसडब्ल्यू डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश से इसकी तिथि बढ़ाई गई है। साथ ही उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए छात्रों और छात्र संगठनों ने भी तिथि विस्तारित करने का अनुरोध किया था। इसपर विचार के बाद 24 सितंबर तक आवेदन की तिथि विस्तारित हुई है। इधर, ऑनलाइन प्राप्त हो रहे आवेदनों में काफी फॉर्म गलत भी हो रहे हैं। अबतक लगभग 14 हजार विद्यार्थियों ने गलत जानकारी दी है जिन्हें चिह्नित कर पहले ही अलग कर दिया गया है। यदि निर्धारित तिथि तक वे आवेदन में सुधार नहीं करते हैं तो इसे निरस्त कर दिया जाएगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ.ललन कुमार झा ने कहा कि समय रहने आवेदन में सुधार कर लें। ऐसा नहीं करने पर मेरिट लिस्ट में आने से वे वंचित हो जाएंगे। कहा कि आवेदन वाले विषय की जगह दूसरे विषय का अंक लिख दिया है। जिसे सुधार किया जा सकता है। साथ ही पहली मेधा सूची अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी होने कीइ बात कही गई है।

विवि के चार और कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई इसी सत्र से

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के चार और कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई इसी सत्र से होगी। इसकी मंजूरी मिल गई है। साथ ही 24 सितंबर तक स्नातक में नामांकन के लिए तिथि विस्तारित की गई है। अब इन कॉलेजों में भी नामांकन का विकल्प मिलेगा। सीटें भी बढ़ेंगी। इससे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पूर्व भी कुछ कॉलेजों में इसी सत्र से नामांकन की अनुमति मिली थी। इसके बाद सीटों की संख्या 18 हजार बढ़ी थी। 

chat bot
आपका साथी