Bihar Chunav: जनता से अपील मतदान के दिन सभी कामकाज छोड़कर पहले चलो करें मतदान, फिर शेष काम

Bihar Chunav 2020 समाहरणालय परिसर से सिकंदरपुर स्टेडियम तक पैदल मार्च में शामिल हुए डीएम समेत अन्य। जिले के सभी 4694 मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को होगी पुख्ता व्यवस्था एक दिन पूर्व सभी बूथों को किया जाएगा सैनेटाइज।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:41 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:41 PM (IST)
Bihar Chunav: जनता से अपील मतदान के दिन सभी कामकाज छोड़कर पहले चलो करें मतदान, फिर शेष काम
डीएम ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कोषांग की तरफ से पैदल मार्च निकाला गया। समाहरणालय परिसर से सिकंदरपुर स्टेडियम तक वॉकाथान (पैदल मार्च) में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, स्वयंसेवियों, युवा, नए निर्वाचक और महिलाओं की भागीदारी रही। इस दौरान छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। आपका मतदान लोकतंत्र की जान आदि नारे लगाए गए। डीएम ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है।

तीन व सात नवंबर को घरों से निकल डालिए वोट

डीएम ने कहा कि जिले के सभी 4694 मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव की पुख्ता व्यवस्था की गई है। अपील करते हुए कहा कि तीन व सात नवंबर को मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर आए। अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षित मतदान को लेकर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या लगभग डेढ़ गुनी बढ़ा दी गई है।

प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम एक हजार मतदाता

प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम एक हजार मतदाता ही मतदान कर सकते हैं। मतदान का समय भी एक घंटे बढ़ा दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा।

सहायक समाहर्ता ने सभी को शपथ दिलाई

सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ने सभी को शपथ दिलाई। जिसमें कहा गया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर निर्वाचन से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र ,आइसीडीएस एवं जीविका के साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी