सीतामढ़ी का अंशुमान बना छठा स्टेट टॉपर, कोरोना काल के भयावहता को देख डाॅक्टर बनने की ठानी

Bihar Board 10th topper सीतामढ़ी के अंशुमान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है। कोरोना काल में आइएएस बनने का सपना छोड़ डॉक्टर बनने की ठानी

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:59 PM (IST)
सीतामढ़ी का अंशुमान बना छठा स्टेट टॉपर, कोरोना काल के भयावहता को देख डाॅक्टर बनने की ठानी
सीतामढ़ी का अंशुमान बना छठा स्टेट टॉपर, कोरोना काल के भयावहता को देख डाॅक्टर बनने की ठानी

सीतामढ़ी, जेएनएन। Bihar Board 10th topper: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सीतामढ़ी का अंशुमान कुमार छठा स्टेट टॉपर आया है। वह सीतामढ़ी का जिला टॉपर हुआ है। उसको 475 अंक आए हैं। टॉपर आने की सूचना मिलते ही अंशुमान, उसके घर वाले, प्राचार्य, शिक्षकगण व सहपाठी सभी खुशी से झूम उठे। वह सोनबरसा के जगेश्वर हाई स्कूल भूतही का छात्र है।

प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने उसकाे बधाई दी है। अंशुमान के पिता भूपेंद्र ठाकुर गांव के मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं तो मां संजू देवी गृहिणी हैं। अंशुमान तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा है। छोटा भाई अपूर्व कुमार एराजी मोहनपुर मध्य विद्यालय में आठवी वर्ग में पढ़ रहा है। वही बहन विद्या कुमारी गांव के ही मध्य विद्यालय के छठे वर्ग में पढ़ती है। अंशुमान ने बताया कि बचपन से आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता था । परन्तु, कोनोना काल में इरादा बदल गया है। अब तो मैं डॉक्टर ही बनना चाहूंगा।

chat bot
आपका साथी