मुजफ्फरपुर में आज सजेगी हास्य व व्यंग की महफिल, जुटेंगे कई नामचीन कवि व गीतकार

दैनिक जागरण के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे देश के नामचीन कवि व गीतकार। हास्य-व्यंग के रस से सराबोर होंगे लोग। कुमार विश्वास संग युवाओं का दिल धड़केगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 03:59 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में आज सजेगी हास्य व व्यंग की महफिल, जुटेंगे कई नामचीन कवि व गीतकार
मुजफ्फरपुर में आज सजेगी हास्य व व्यंग की महफिल, जुटेंगे कई नामचीन कवि व गीतकार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिला स्कूल मैदान में आज देश के नामचीन कवि व गीतकारों की महफिल सजेगी। शहरवासी कविता, गीत एवं गजलों के साथ हास्य-व्यंग के रस से सराबोर होंगे। कुमार विश्वास संग युवाओं का दिल धड़केगा। जी हां, इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। जिला स्कूल मैदान दैनिक जागरण के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शहरवासियों के स्वागत के लिए तैयार है। कवि सम्मेलन के सबसे बड़े आकर्षण युवा दिलों की धड़कन और गीतों के राजकुमार डॉ. कुमार विश्वास हैं। 
उनके साथ प्रसिद्ध कवि दिनेश बाबरा, डॉ. सुरेश अवस्थी, तेज नारायण शर्मा व शंभू शिखर भी होंगे। गजल और गीतों की महफिल की शान शबीना अदीव भी फनकारों की जमात में शामिल होंगी। कार्यक्रम में जहां एक तरफ डॉ. कुमार विश्वास अपनी वाकपटुता और गीतों से महफिल लूटेंगें वहीं दूसरी ओर शबीना अदीव मोहब्बत के रंग से सभी को रगेंगी। दिनेश बाबरा के साथ डॉ. सुरेश अवस्थी भी हास्य-व्यंग के रस से सभी को सराबोर करेंगे। तेज नारायण शर्मा एवं शंभू शेखर भी दर्शकों को अपनी रचना से आनंदित करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी