सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले व संगठित अपराध पर करें कड़ी कार्रवाई

सामाजिक माहौल बिगाड़ने और दूषित करने वालों पर ठोस कार्रवाई करें। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 02:23 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 02:23 AM (IST)
सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले व संगठित अपराध पर करें कड़ी कार्रवाई
सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले व संगठित अपराध पर करें कड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर। सामाजिक माहौल बिगाड़ने और दूषित करने वालों पर ठोस कार्रवाई करें। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाए। उक्त बातें गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कही। वे विधि व्यवस्था, मानव श्रृंखला, जल-जीवन हरियाली तथा विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम और एसपी को निष्पक्ष होकर, कानूनी प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विधि- व्यवस्था के संधारण में अपने दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण ईमानदारी बरतने का निर्देश दिया। सरस्वती पूजा को देखते हुए अभी से ही एहतियाती तैयारी करने को कहा। संगठित अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाते हुए इस व्यवस्था को आगे भी जारी रखे। समाज में अमन और चैन बहाल करने में पुलिस और प्रशासन की महती भूमिका है। इसलिए आप दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। बैठक में रेंज आइजी गणेश कुमार, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर के डीएम-एसएसपी व अन्य जिलों के एसपी शामिल थे। भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता से निपटाए : प्रमंडलीय आयुक्त ने भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस और प्रशासन आपसी तालमेल और समन्वय के साथ इस कार्य को करें। 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की भी जिलावार समीक्षा की गई। अपडेट लेकर आयुक्त ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन तथा नशा मुक्ति के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर बनाए गए माइक्रो प्लान के आधार पर तेजी से कार्य करें। विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे : सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की भी प्रमंडलीय आयुक्त ने समीक्षा की। कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों को ससमय, पूर्ण पारदर्शिता, और ईमानदारी पूर्वक क्रियान्वयन करें, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर शीघ्र अतिक्त्रमण मुक्त करने का सभी डीएम को निर्देश दिया गया। शौचालय निर्माण में बकाए के भुगतान को लेकर सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया। विभिन्न योजनाओं का निष्पादन समय पर करने की हिदायत : अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रवृत्ति की विभिन्न योजनाओं का निष्पादन ससमय करने की हिदायत दी। इसके अलावा कल्याण विभाग, पथ निर्माण, वन विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक विभाग, मत्स्य ,कृषि एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में सभी जिलों के डीएम, एडीएम, डीडीसी तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

निचले स्तर के पदाधिकारियों को सक्रिय करने की जरुरत : रेंज आइजी ने सभी एसपी को निचले स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को सक्त्रिय करने का निर्देश दिया। इन्हें संवेदनशील बनाने के लिये पुलिस उपाधीक्षक एवं वरीय प्रभारी को प्रखण्ड स्तर पर जाकर बैठक करने को कहा गया है। सभी लोगों के संपर्क में रहने की भी हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु विधि सम्मत सभी आवश्यक कदम उठाए।

chat bot
आपका साथी