खातेे से 50 हजार की निकासी के बाद सड़क पर आया 'प्रेम', युवक -महिला हिरासत में...जानिए Muzaffarpur News

एटीएम कार्ड मांगने महिला के घर पहुंचा युवक तो शुरू हुआ हंगामा। महिला ने युवक से ऐंठ लिए पचास हजार रुपये।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 12:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 12:41 PM (IST)
खातेे से 50 हजार की निकासी के बाद सड़क पर आया 'प्रेम', युवक -महिला हिरासत में...जानिए Muzaffarpur News
खातेे से 50 हजार की निकासी के बाद सड़क पर आया 'प्रेम', युवक -महिला हिरासत में...जानिए Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। प्रेम एक खूबसूरत अहसास है। जब तक यह निस्वार्थ और व्यक्तिगत है, इसकी खूबसूरती कायम रहती है। जैसे ही इसमें स्वार्थ आया, इसका बुरा हश्र होता है। जेल की हवा तक खानी पड़ जाती है। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला और युवक के प्रेम संबंध में भी कुछ ऐसा ही हुआ।  महिला के आवास पर जब युवक पहुंचा तो वहां हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों एक दूसरे के साथ ठगी कर रहे थे। दोनों के बयान पर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 पुलिस पूछताछ में दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह शादीशुदा है। एक निजी कंपनी में काम करती है। मेहंदी हसन चौक के समीप किराये के मकान में रहती है। माड़ीपुर के एक युवक ने उसका पीछा शुरू किया। बाद में दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए। प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपित उसके पति की हत्या करने की धमकी देने लगा।

मंगलवार की रात युवक जबरन घर में घुस गया और गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद वहां पर हंगामे की स्थिति बन गई।

वहीं दूसरी ओर युवक का कहना है कि उन दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला ने मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए। उसका एटीएम कार्ड लेकर उससे पचास हजार रुपये निकाल ली। महिला की ठगी से वह परेशान हो गया था। एटीएम कार्ड मांगने उसके घर पर पहुंचा तो गलत आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया गया।  

chat bot
आपका साथी