हाजीपुर की घटना के बाद मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में बढ़ी चौकसी, जानिए व्यवस्था में क्या बदलाव किए जा रहे

जेल उपाधीक्षक के नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में चला अभियान। मुलाकातियों पर रखी जा रही खास नजर सघन जांच के बाद ही मिल रही इजाजत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 07:29 AM (IST)
हाजीपुर की घटना के बाद मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में बढ़ी चौकसी, जानिए व्यवस्था में क्या बदलाव किए जा रहे
हाजीपुर की घटना के बाद मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में बढ़ी चौकसी, जानिए व्यवस्था में क्या बदलाव किए जा रहे

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। हाजीपुर जेल में हुए गोलीकांड के बाद स्थानीय शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में चौकसी बढ़ गई है। घटना के बाद से नियमित तौर पर जेल में होनेवाली जांच सख्त हो गई है। घटना की सूचना के बाद जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में यहां के सभी वार्डों की सघन तलाशी शुक्रवार व शनिवार दोनों ही दिन की गई। हालांकि, इस दौरान किसी भी वार्ड या बंदी के पास से आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है।

विशेष सुरक्षा जांच 

बताया गया है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जेल के प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में सुरक्षा जांच सख्त कर दी गई है। मुलाकातियों के लिए निर्धारित स्थान पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैैं। बता दें कि यहां जेल के बंदियों से मिलने आनेवाले लोगों को पहले सुरक्षा जांच से गुजरना होता है। इसके बाद मिलने आनेवाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। ताकि, कहीं से भी कोई गलत संदेश तक जेल में न जाए।

हाजीपुर जेल में मारी गई थी गोली

बता दें हाजीपुर मंडल कारा में शुक्रवार को सोना लूटकांड में विचाराधीन कैदी मनीष कुमार उर्फ तेलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लूटकांड के दूसरे आरोपित अन्नू सिंह गैंग ने पहले भी उसपर गोली चलाई थी। इस बार बाहर से नाइन एमएम की पिस्टल मंगाई गई और राजा नामक कैदी ने तेलिया को गोली मार दी थी। इसके बाद से लगातार जेलों में चौकसी बरती जा रही है। 

chat bot
आपका साथी