Muzaffarpur Unlock 3.0: लंबे समय बाद शनिवार को खुले शहर के बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान

Muzaffarpur Unlock 3.0 सुबह दस से शाम छह बजे तक हुआ दुकानों का संचालन कई इलाकों में पूरे दिन खुली रही सब्जी और फल की दुकानें। ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 10:15 PM (IST)
Muzaffarpur Unlock 3.0: लंबे समय बाद शनिवार को खुले शहर के बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान
Muzaffarpur Unlock 3.0: लंबे समय बाद शनिवार को खुले शहर के बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। व्यवसायियों की जबरदस्त मांग के बाद जिला प्रशासन द्वारा दुकान-प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए नई अवधि तय करने के बाद शनिवार को शहर के बाजार में  गर्माहट नजर आई। लंबे समय बाद शनिवार को दुकानें खुली। लॉकडाउन के बाद से शनिवार  और रविवार को दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। दो दिन पूर्व दोपहर  12 से 4 बजे तक का समय तय किया गया था। इसका व्यवसायिक संघों की ओर  से विरोध  किया जा रहा था। इसके आलोक में शुक्रवार की रात डीएम  द्वारा संशोधित आदेश जारी  कर सुबह दस से छह बजे तक का समय तय किया गया।

 इसके साथ ही शहर  के बाजार  गुलजार हो गए। हालांकि, प्रशासनिक आदेश के विपरित कई इलाकों में सब्जी और  फल  मंडी पूरे दिन खुलजी रही। इधर, शनिवार को शहर के बाजार पर्व-त्योहारों के उत्साह में डूबे रहे। चौठी चांद और गणेश चतुर्थी को लेकर कपड़ा, आभूषण, लहठी, फल, दूध, मिट्टी के  बर्तन,  धूप, दीप, अगरबत्ती समेत पूजन सामग्री की जमकर बिकी हुई।  आभूषण दुकान खुलने के बाद लोगों में खुशी दिखी। शहर के मोतीझील, मिठनपूरा, कल्याणी, जवाहर लाल रोड, गोला रोड, तिलक मैदान रोड,क्लब रोड, छाता बाजार, सरैयागंज व जीरोमाइल के इलाकों में लोगों की भीड़ से जाम लगा रहा। 

दूध की किल्लत, फल पर महंगाई का साया

चौठी चांद पर्व को लेकर दूध की मांग जबरदस्त बढ़ी रही। इसके चलते शहरी क्षेत्र में  इसकी  किल्लत  रही। वहीं फल पर महंगाई का साया रहा। शनिवार को  सेव  डेढ़ सौ  रुपये किलो  तक  बिकी। बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में वर्फवारी के चलते सेव  की आवक कम होने के  कारण  कीमत बढ़ी है। पिछले साल की अपेक्षा इसबार कीमत दोगुनी बढ़ी है। इसके अलावा केला 50 रुपये दर्जन तक बिकी। 

chat bot
आपका साथी