एईएस प्रभावित परिवारों को मिलेगा सरकारी आवास, बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश Muzaffarpur News

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नियमानुसार मिलेगा लाभ। डीएम ने विकास पदाधिकारी से मांगी रिपोर्ट।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 02:48 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 02:48 PM (IST)
एईएस प्रभावित परिवारों को मिलेगा सरकारी आवास, बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश Muzaffarpur News
एईएस प्रभावित परिवारों को मिलेगा सरकारी आवास, बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से प्रभावित जिले के पांच प्रखंडों पर सरकार की विशेष नजर है। सरकार के स्तर पर मुशहरी, बोचहां, कांटी, मोतीपुर एवं मीनापुर प्रखंड के प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से आवास दिया जाएगा। इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी संबंधित बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

कहा है कि योग्य परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना है। इस सिलसिले में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी छूटे हुए परिवारों की पहचान कर अविलंब उनका पंजीकरण कराएं।

 इस योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में अंकित भूमिहीन परिवारों को राज्य सरकार की योजना के तहत भूमि की उपलब्धता शीघ्र कराएं। योग्य परिवारों को यथाशीघ्र मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाना है। डीएम ने सभी बीडीओ को साफ किया है कि इन योजनाओं के लिए निर्धारित मानकों को पूरा कर तत्काल जांच प्रतिवेदन भेजें। डीएम के निर्देश के बाद प्रखंड में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी