Purvi Champaran Crime News: मोतिहारी में मोटर पार्ट्स व्यवसायी को गोलियों से भूना, मामले की जांच के लिए SIT गठित

Purvi Champaran Crime News जिले के लक्षुमण चौक पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम दो हिरासत में। आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक एनएच को किया जाम आगजनी। पुलिस अधीक्षक ने मामले में छापेमारी के लिए गठित की एसआइटी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 08:43 PM (IST)
Purvi Champaran Crime News: मोतिहारी में मोटर पार्ट्स व्यवसायी को गोलियों से भूना, मामले की जांच के लिए SIT गठित
मोतिहारी में मोटर पार्ट्स व्यवसायी को गोलियों से भूना

पूर्वी चंपारण, जेएनएन।  बंजरिया थाना क्षेत्र के लक्षुमण चौक पर बापूधाम रैक प्वाइंट के पास शनिवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले मोटर पाट््र्स व्यवसायी मनोज ङ्क्षसह  (45) को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। स्वजन उन्हें छतौनी के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने शव राष्ट्रीय उच्च पथ पर ङ्क्षसघिया गुमटी के समीप रख दिया और सड़क पर आगजनी कर आवागमन करीब चार घंटे तक बाधित कर दिया। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम प्रियरंजन राजू व  डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया।

 पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी खोज की जा रही है। पुलिस मामले में तीन बिन्दुओं पर जांच कर रही है। इनमें रैक प्वाइंट का विवाद, भूमि विवाद व पारिवारिक विवाद शामिल हैं। वैसे परिजनों की ओर से शाम तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू व सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी से लिए गए फुटेज के आधार पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद है कि शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है।

मॉर्निंग वाक पर निकले थे

 बताया जाता है कि मोटर पार्टस व्यवसायी मनोज सुबह-सुबह अपने मुहल्ले चिलवनिया से मॉर्निंग वाक पर निकले थे। वे एमएस कालेज मैदान की ओर बढऩे ही वाले थे कि सामने से दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी और ङ्क्षसघिया गुमटी की ओर भाग निकले। व्यवसायी को तीन गोली लगी। इसमें दो सीने पर तथा एक जांघ में लगी। गोली लगने के बाद व्यवसायी वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उनके घर के लोगों को तथा पुलिस को सूचना दी और आननफानन उनको छतौनी के रहमानिया नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

chat bot
आपका साथी