राजनीतिक भागीदारी को जुटेंगे वैश्य समुदाय

By Edited By: Publish:Thu, 02 Feb 2012 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2012 11:38 PM (IST)
राजनीतिक भागीदारी को जुटेंगे वैश्य समुदाय

- 12 को वैश्य समाज महामिलन सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह

मुजफ्फरपुर, हसं : आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी का शंखनाद करने 12 फरवरी को वैश्य समुदाय जुटेंगे। वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई के तत्वावधान में बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल महाविद्यालय परिसर में वैश्य समाज महामिलन सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए समारोह के संयोजक देवीलाल ने कहा कि समारोह को व्यापक समर्थन मिल रहा है। समारोह का उद्घाटन वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार संघी करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, अति विशिष्ट अतिथि राज्य के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, सांसद रमा देवी, सांसद संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे व विधायक व विधान पार्षद शामिल होंगे। पूर्व विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि सबकी मदद करने वाला वैश्य समुदाय राजनीतिक क्षेत्र में पूरी तरह उपेक्षित है। आबादी व सेवा की तुलना में समुदाय को समुचित भागीदारी नहीं मिली है। चन्द्रिका प्रसाद साहु ने कहा कि समारोह से वैश्य एकता उभर कर सामने आएगी। जिलाध्यक्ष भूपाल भारती ने कहा कि समारोह को लेकर वैश्य समुदाय में भारी उत्साह है। इस अवसर पर भोला गुप्ता किशोर, रघुनाथ अडिग, प्रो. मोहन प्रसाद, विश्वजीत कुमार, भोला चौधरी, महेश्वर गुप्ता, प्रकाशचन्द्र गुप्ता, कमली देवी, रामबाबू शिवा, सिद्धार्थ कुमार, रवि कुमार गुप्ता, अजय कड़कड़िया व कन्हैया कुमार मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी